इंदौर पश्चिम में नवरात्रि की भव्य गूंज
इंदौर। संदीप सेन। नवरात्रि की आस्था और उल्लास के बीच इंदौर पश्चिम क्षेत्र का सबसे बड़ा धार्मिक-सांस्कृतिक आयोजन निर्भय गरबा महोत्सव नवरात्रि पर्व के छठवें दिन से निर्भय गरबा ग्राउंड, शितला माता मंदिर, छोटा बांगड़दा रोड पर शुरू हो गया है। शनिवार को महोत्सव का आगाज भक्तिमय वातावरण में हुआ, जहां हजारों श्रद्धालुओं की मौजूदगी में बालिकाओं ने मां अम्बे की आराधना में मनमोहक गरबा प्रस्तुत कर सबका मन मोह लिया। देपालपुर विधायक मनोज पटेल की पहल पर संस्था निर्भय द्वारा आयोजित इस गरबा महोत्सव की विशेषता यह है कि इसमें क्षेत्र की लगभग 4000 बालिकाएं अपनी गरबा प्रस्तुतियों से शक्ति स्वरूपा मां दुर्गा का स्मरण करती हैं और राष्ट्र की समृद्धि एवं समाज की मंगलकामना करती हैं। विधायक पटेल ने बताया कि जब इस आयोजन की शुरुआत की गई थी, तब मात्र 50-100 बालिकाएं जुड़ी थीं, लेकिन आज यह महोत्सव इंदौर पश्चिम का सबसे बड़ा गरबा आयोजन बन चुका है। उन्होंने कहा कि इंदौर शहर में कई स्थानों पर गरबे होते हैं, लेकिन पश्चिम क्षेत्र में पहले ऐसा कोई बड़ा आयोजन नहीं था। इसी कमी को दूर करने के लिए संस्था निर्भय द्वारा इसकी शुरुआत की गई थी, और हर साल इसे अभूतपूर्व समर्थन व लोकप्रियता मिल रही है। महोत्सव में प्रतिदिन गरबा के साथ-साथ माता के भक्तों के लिए भंडारे का आयोजन भी किया जा रहा है। भक्तजन भक्ति, श्रद्धा और आनंद के साथ गरबा महोत्सव में शामिल होकर नवरात्रि पर्व की सार्थकता को जी रहे हैं। इस अवसर पर पटेल ने कहा, “नवरात्रि मातृशक्ति की उपासना का पर्व है। हमारी बालिकाएं इस महोत्सव के माध्यम से न केवल अपनी प्रतिभा दिखा रही हैं बल्कि समाज में धार्मिक, सांस्कृतिक और राष्ट्रीय चेतना का संदेश भी दे रही हैं।” गरबे की गूंज से गूंजता इंदौर पश्चिम इस बार सचमुच आस्था और जनजागरण का केंद्र बना हुआ है।