प्रधानमंत्री कॉलेज ऑफ एक्सीलेंस में मनाया गया विश्व पर्यटन दिवस

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

शिवपुरी।रंजीत गुप्ता। जिला पुरातत्व पर्यटन एवं संस्कृति परिषद द्वारा शिवपुरी के प्रधानमंत्री कॉलेज ऑफ एक्सीलेंस शाशकीय श्रीमंत माधवराव सिंधिया स्नातकोत्तर महाविद्यालय में विश्व पर्यटन दिवस हर्षोल्लास के साथ मनाया गया ।

जिला पुरातत्व पर्यटन एवं संस्कृति परिषद के तत्वाधान में कलेक्टर रवीन्द्र कुमार चौधरी के निर्देशन एवं शुभम दागोड़े जिला आबकारी अधिकारी एवं नोडल अधिकारी, सहायक नोडल अधिकारी सौरभ गौड़ जिला पुरातत्व पर्यटन एवं संस्कृति परिषद के मार्गदर्शन में सम्पन्न किया गया ।

इस अवसर पर छात्र-छात्राओं द्वारा किए जाने वाले कार्यक्रमों में गायन कविता पाठ भाषण एवं अन्य कार्यक्रम रहे, विश्व पर्यटन दिवस के अवसर छात्र छात्राओ ने अपने विचार भी प्रस्तुत किये।
इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि डॉ. श्री पवन श्रीवास्तव प्राचार्य पीजी कॉलेज द्वारा पर्यटन का महत्व तथा जिले में पर्यटन को किस प्रकार बढ़ावा देने में छात्रों का सहयोग हो सकता है यह बताया,। डॉ. शर्मा ने बताया कि शिवपुरी जिले में पर्यटन की असीम सम्भावनाये है एवं टूरिज्म बोर्ड की परियोजनाओं के बारे में छात्रों को अवगत करवाया। उन्होंने बताया की केसे छात्रों द्वारा पर्यटन में अपना करियर बनाकर उचाईयों तक पहुचा जा सकता है।
इस अवसर पर जिला पुरातत्व पर्यटन एवं संस्कृति परिषद से मुख्यरूप से देव सोनी पर्यटन प्रबंधक, रामपाल सिंह कुशवाह ऑफिस प्रभारी एवं गिरीश मिश्र उपस्थित रहे।
प्रधानमंत्री कॉलेज ऑफ एक्सीलेंस शाशकीय श्रीमंत माधवराव सिंधिया स्नातकोत्तर महाविद्यालय की और से डॉ. जी.पी शर्मा वाणिज्य विभागाध्यक्ष, डॉ. रामजी दास राठौर अतिथि विद्वान, डॉ.शिखा, डॉ. डाली लरेजा, डॉ. शिखा झ़ां अंग्रेजी विभाग, डॉ.आशीष मिश्रा अतिथि विद्वान आदि विशेष रूप से मौजूद रहे।