अमरकंटक में एक पेड़ मां के नाम अभियान में नगर परिषद का योगदान

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

सेवा पखवाड़ा स्वच्छता अभियान में रोजाना बढ़ते कदम – चैन सिंह

एक दिन एक घंटा एक साथ , स्वच्छता के लिए श्रमदान ।

अमरकंटक।  श्रवण उपाध्याय। मां नर्मदा जी की उद्गम स्थली / पवित्र नगरी अमरकंटक में नगर परिषद अमरकंटक द्वारा आज पुनः प्रातः कालीन सेवा स्वच्छता पखवाड़ा अभियान के तहत शुक्रवार तारीख 25/09/25/ को सुबह नर्मदा उत्तर तट रामघाट और पुराना मेला मैदान या साप्ताहिक बाजार क्षेत्र पर स्वच्छता अभियान चला कर नगर व अन्य लोगों को संदेश देकर जागरूक किया गया । नगर परिषद सीएमओ ने बताया कि यह अभियान 17 से प्रारंभ होकर 02 अक्टूबर तक सेवा पखवाड़ा स्वच्छता अभियान चलाकर मनाया जा रहा । आज अमरकंटक ने नगर परिषद द्वारा एक अभियान चलाया गया जो एक दिन एक घंटा एक साथ , स्वच्छता के लिए श्रमदान चलाया गया । इस अवसर पर नगर परिषद की अध्यक्षा श्रीमती पार्वती सिंह उइके , उपाध्यक्ष एड. रज्जू सिंह नेताम , सीएमओ चैन सिंह परस्ते , कर्मचारीगण , साधु-संत , गणमान्य नागरिक , जनप्रतिनिधि और पत्रकार श्रवण उपाध्याय सहित बड़ी संख्या में लोग उपस्थित रहे ।

आज कई घंटों तक चले स्वच्छता अभियान के बाद मैकल पार्क में वृक्षारोपण कार्यक्रम किया गया । जिसमें “मां के नाम एक पेड़” की भावना से नगर परिषद की पूर्व पार्षद श्रीमती बबीता सिंह और उनके पति मदन सिंह ने भी अनेक वृक्ष लगाकर पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया ।

कार्यक्रम में मुख्य रूप से लेखापाल चैन सिंह मंडलोई , गंगा सिंह , मनीष विश्वकर्मा , कुणाल पनारिया , बैजनाथ सिंह , राजकुमार सिंह , मेघा सिंह , सनत पांडेय, परमार सिंह , भगवान दास , गणेश यादव , दुर्गेश प्रसाद , उमेश मरावी , राम मोंगरे , एस पांडेय सहित नगर के गणमान्य नागरिक एवं साधु-संत उपस्थित रहे ।