डाक विभाग ने स्कूलों में आधार नामांकन व सुकन्या समृद्धि योजना की जानकारी देने चलाया अभियान

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

शिवपुरी डाक संभाग का अभियान

शिवपुरी। रंजीत गुप्ता। शिवपुरी जिले में डाक विभाग द्वारा विद्यालयों में आधार नामांकन एवं अद्यतन शिविर के साथ-साथ सुकन्या समृद्धि मेला आयोजित किए जा रहे हैं। इन मेले में आधार सही करने के अलावा विभाग की सुकन्या समृद्धि की जानकारी दी जा रही है। शिवपुरी डाक संभाग द्वारा पोस्टमास्टर जनरल, मध्य प्रदेश परिमंडल विनीत माथुर के मार्गदर्शन में पूरे प्रदेश के सभी विद्यालयों में आधार नामांकन एवं अद्यतन शिविर के साथ-साथ सुकन्या समृद्धि मेला का सफल आयोजन किया गया। इसी क्रम में शिवपुरी डाक संभाग द्वारा भी यह विशेष अभियान चलाया गया।
शिवपुरी संभाग में यह शिविर किडजी स्कूल खिन्नी नाका और नक्षत्र गार्डन के पास शिवपुरी, इसी की शाखा स्कूल करेरा तथा श्योपुर में आयोजित किए गए। इन शिविरों में नए आधार नामांकन, आधार विवरण अद्यतन, मोबाइल नंबर अपडेट तथा सुकन्या समृद्धि खाता खोलने जैसी महत्वपूर्ण सेवाएँ प्रदान की गईं। साथ ही, शिवपुरी डाक संभाग के ग्रामीण डाक सेवक कर्मचारियों ने विद्यालयों के अभिभावकों एवं शिक्षकों को डाक विभाग की विभिन्न योजनाओं की जानकारी दी और विशेष रूप से डाक जीवन बीमा के लाभों से अवगत कराया। कार्यक्रम में बड़ी संख्या में अभिभावकों और शिक्षकों ने न केवल आधार एवं सुकन्या समृद्धि जैसी सेवाओं का लाभ उठाया, बल्कि डाक जीवन बीमा योजनाओं से भी जुड़कर वित्तीय सुरक्षा प्राप्त की।
इस अवसर पर शिवपुरी डाक अधीक्षक एचएस भिलवार ने बताया कि शिवपुरी डाक संभाग में आज कुल 4 स्कूल (शिवपुरी शहर में 2, करेरा एवं श्योपुर में 1-1) में यह विशेष शिविर आयोजित किए गए। कैंप में सहायक अधीक्षक मनोज प्रताप चौधरी, प्रधान डाकपाल विशाल कपूर एवं मार्केटिंग एक्जीक्यूटिव शुभम जैन विशेष रूप से उपस्थित रहे और उन्होंने सभी को योजनाओं की विस्तृत जानकारी दी।
शिवपुरी डाक अधीक्षक श्री भिलवार ने अपने संबोधन में कहा कि डाक विभाग समय-समय पर शहर एवं ग्रामीण अंचल में ऐसे कार्यक्रम आयोजित कर आमजन तक डाकघर की कल्याणकारी योजनाएँ पहुँचाने का कार्य करता रहेगा। सहायक अधीक्षक मनोज प्रताप चौधरी ने उपस्थित लोगों को योजनाओं से जुड़ने के लिए प्रोत्साहित किया, वहीं प्रधान डाकपाल विशाल कपूर ने बताया कि विद्यालय स्तर पर ऐसे आयोजन से शासकीय योजनाओं की पहुँच और अधिक तेज़ी से बढ़ती है। इस विशेष आयोजन में आधार अपडेशन एवं नामांकन के कुल 62 कार्य, सुकन्या समृद्धि योजना के 34 खाते तथा डाक जीवन बीमा का 1 प्रस्ताव (300000 का, प्रीमियम 1929) प्राप्त हुआ।