महाविद्यालय की सरस्वती वाटिका में स्वच्छता कार्यक्रम आयोजित किया गया
शिवपुरी। रंजीत गुप्ता। शिवपुरी जिला मुख्यालय पर स्थित माधवराव सिंधिया पीजी कॉलेज में स्वच्छता पखवाड़ा शुरू हो गया है। स्वच्छता पखवाड़ा के प्रथम दिवस महाविद्यालय की सरस्वती वाटिका में स्वच्छता कार्यक्रम आयोजित किया गया जिसमें महाविद्यालय के प्राचार्य प्रो पवन कुमार श्रीवास्तव के नेतृत्व में स्वच्छता अभियान चलाया।
प्राचार्य पवन कुमार श्रीवास्तव ने सभी लोगों से अपने आसपास स्वच्छता बनाये रखने का आव्हान किया जिससे संक्रामक बीमारियों से बचाव किया जा सके। अपने उद्बोधन में उन्होंने आगे कहा कि साफ सफाई रखने का यह संदेश सम्पूर्ण भारतवासियों द्वारा अपनाने से भारत की स्वच्छता संदर्भ में एक नई छवि पेश की जा सकती है। कार्यक्रम में महाविद्यालय के समस्त प्राध्यापक, एनएस प्रभारी एवम एनएसएस स्वयं सेवक सारांश बंसल, वंशिका अग्रवाल, प्रद्युम्न गोस्वामी एवम अन्य विद्यार्थी उत्साहपूर्वक शामिल हुए।