अमरकंटक के वार्ड 11 बैंक टोला क्षेत्र में दो दर्जन अतिक्रमण हटाए गए

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

अमरकंटक। श्रवण उपाध्याय। अमरकंटक – मां नर्मदा की उद्गम स्थली / पवित्र नगरी अमरकंटक के वार्ड क्रमांक 11 बैंक टोला क्षेत्र में शुक्रवार सुबह 08 बजे से लगभग 11 बजे तक में नगर परिषद की पूरी टीम एवं पुलिस विभाग की संयुक्त टीम के अलावा फॉरेस्ट टीम और बिजली विभाग (एमपीईबी) भी आज शामिल टीम देखी जाकर अवैध अतिक्रमण हटाने की बड़ी कार्रवाई की गई । इस दौरान दो दर्जन से अधिक झुग्गी-झोपड़ियां और कच्चे मकान तोड़े गए ।

अमरकंटक नायब तहसीलदार ने बिजली विभाग और फॉरेस्ट अधिकारियों को भी हटाए जा रहे क्षेत्र पर उपस्थित रहने को कहा गया ।
प्रशासनिक अधिकारी भारी पुलिस बल के साथ मौके पर मौजूद रहे । कार्रवाई के दौरान पूरे इलाके में अफरा-तफरी का माहौल बना रहा और बड़ी संख्या में लोग जमा हो गए ।

प्रशासन का कहना है कि सरकारी जमीन पर अवैध कब्जा किसी भी हालत में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा । इस कार्रवाई से अन्य अतिक्रमणकारियों में भी डर का माहौल है । बताया गया कि करीब 10 एकड़ भूमि अतिक्रमण से मुक्त कराई गई है ।

वार्ड वासियों का आरोप

अमरकंटक के वार्डवासियों ने प्रशासन पर आरोप लगाया है कि कार्रवाई से पहले उन्हें कोई नोटिस नहीं दिया गया । बरसात के बीच मकान तोड़े जाने से वे बेघर हो गए हैं । लोगों ने यह भी आरोप लगाया कि प्रशासन गरीबों पर सख्ती करता है , जबकि बड़े अतिक्रमणकारियों पर कार्रवाई करने से बचती है ।

नगर परिषद अध्यक्ष का बयान

नगर परिषद अध्यक्ष एवं वार्ड पार्षद पार्वती सिंह उइके ने कहा कि अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई अचानक शुरू हुई और इसकी जानकारी हमे भी नहीं दी गई । उन्होंने बताया कि अमरकंटक नायब तहसीलदार को आवेदन देकर बारिश और नवरात्रि पर्व को देखते हुए कुछ समय की मोहलत देने का अनुरोध किया है ।

कार्रवाई में शामिल अधिकारी

अमरकंटक के वार्ड 11बैंक टोला क्षेत्र में अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई में प्रमुख रूप से अमरकंटक नायब तहसीलदार कौशलेंद्र मिश्रा , पटवारी भूपेंद्र मिश्रा , नगर परिषद सीएमओ चैन सिंह परस्ते , चैन सिंह मंडलोई (लेखापाल) , मनीष विश्वकर्मा ( राजस्व प्रभारी) , गणेश पाठक , बैजनाथ चंद्रवंशी , गणेश यादव , मेघा सिंह , दिनेश सोनी सहित नगर परिषद के अधिकारी , कर्मचारी पुलिस बल , फॉरेस्ट का दल , बिजली विभाग , पत्रकारगण , नगर वासी आदि मौजूद रहे ।