अमरकंटक जालेश्वर मार्ग पर रात्रि में दिखा जंगली भैंसा

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

क्षेत्र में बना रहा भय का वातावरण

अमरकंटक। श्रवण उपाध्याय। अमरकंटक – मां नर्मदा की उद्गम स्थली/पवित्र नगरी अमरकंटक में गुरुवार की रात्रि लगभग 9 -10 बजे शहडोल मार्ग पर स्थित सनराइज प्वाइंट के पास लोगों ने सड़क किनारे एक जंगली भैंसा को विचरण करते देखा । अचानक बड़े आकार के इस जंगली जीव को देखकर राहगीर दंग रह गए ।

स्थानीय लोगों का कहना है कि अमरकंटक क्षेत्र के जंगलों में हाथी , जंगली भैंसा , बाघ , तेंदुआ और भालू जैसे बड़े जानवर बहुत कम ही दिखाई देते हैं । कुछ दिन पूर्व ही जालेश्वर क्षेत्र में हाथियों के विचरण की खबर सामने आई थी । अब जंगली भैंसा दिखने से क्षेत्रवासी रोमांचित होने के साथ-साथ आशंकित भी नजर आए । थाना अमरकंटक दल ने भी वापसी आते समय रोड किनारे सनराइज प्वाइंट के पास जंगली भैंसा को देख आनंदित हुए ।

वन विभाग को इसकी सूचना मिलने पर अमला मौके पर पहुंचा , गस्ति की लेकिन जंगली भैंसा तब तक वहां से आगे निकल चुका था । जंगली जानवर उजियार क्षेत्र में कम ही आते है , भयभीत नहीं होना चाहिए ।

फॉरेस्ट रेंजर व्ही.के. श्रीवास्तव ने बताया कि “कभी-कभार पड़ोसी राज्य छत्तीसगढ़ से जुड़े जंगलों से ऐसे जंगली जानवर अमरकंटक क्षेत्र मे पहुंच जाते हैं । गुरुवार की रात जंगली भैंसा दिखने की सूचना सही है परंतु सम्भवतः वह जिस रास्ते इधर आ गया होगा उसी मार्ग वापस अपने प्राकृतिक क्षेत्र में लौट गया होगा ।”