दो लाख से अधिक का मशरुका बरामद
पीथमपुर। थाना सेक्टर-1 पुलिस ने अपनी सूझबूझ, तत्परता और जांबाज टीम की सक्रियता से मात्र 48 घंटे के भीतर लूट की बड़ी वारदात का खुलासा कर तीन शातिर बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया है। इस कार्रवाई में पुलिस ने न केवल फरियादी की लूटी गई होण्डा शाइन मोटरसाइकिल कीमत करीब एक लाख बीस हजार रुपये बरामद की, बल्कि वारदात को अंजाम देने में प्रयुक्त हीरो होण्डा स्प्लेंडर कीमत लगभग अस्सी हजार रुपये भी जब्त कर कुल दो लाख रुपये से अधिक का मशरुका अपने कब्जे में लिया। इस त्वरित और सटीक कार्रवाई ने पीथमपुर पुलिस की कार्यकुशलता और जनता के प्रति उसकी जिम्मेदारी को एक बार फिर साबित कर दिया है। घटना 26 अगस्त 2025 की शाम करीब छह बजे की है, जब फरियादी अब्दुल आहद पिता अब्दुल कलाम मेहर उम्र 44 वर्ष निवासी गोपालपुरा तहसील महू जिला इंदौर अपनी भैंस को खोजने के लिए मोटरसाइकिल क्रमांक एमपी 09 एएच 2411 से संजय जलाशय रोड की ओर गए थे। जैसे ही वे पानी की टंकी के पास पहुंचे, तीन अज्ञात बदमाशों ने उन्हें घेर लिया और बलपूर्वक उनकी मोटरसाइकिल छीन ली। इतना ही नहीं, उनकी पैंट की जेब में रखे दो हजार रुपये भी लूटकर आरोपी फरार हो गए। फरियादी की रिपोर्ट पर थाना सेक्टर-1 पुलिस ने धारा 309(4) बीएनएस में मामला दर्ज कर विवेचना प्रारंभ की। नगर पुलिस अधीक्षक पीथमपुर रवि सोनेर तथा थाना प्रभारी निरीक्षक ओ.पी. अहिर के निर्देशन में तुरंत ही एक विशेष टीम गठित की गई, जिसने घटनास्थल एवं उसके आसपास के क्षेत्रों में गहन पड़ताल शुरू की। मुखबिर तंत्र को सक्रिय किया गया और तकनीकी साधनों का भी सहारा लिया गया। पुलिस की इस रणनीति ने मात्र दो दिन में रंग दिखाया और 28 अगस्त 2025 को तीनों आरोपियों को दबोच लिया गया। गिरफ्तार किए गए आरोपियों में विशाल उर्फ लक्की पिता आत्माराम सिरवाल उम्र 21 वर्ष निवासी बावड़ीखेड़ा थाना बड़ोदिया जिला शाजापुर हाल मुकाम सनराइज टाउन कॉलोनी थाना किशनगंज इंदौर, मिथुन उर्फ अजय पिता मांगीलाल मीणा उम्र 19 वर्ष निवासी ग्राम पलसावद थाना बेरछा जिला शाजापुर हाल मुकाम सनराइज टाउन कॉलोनी किशनगंज इंदौर तथा विमल पिता शिवनारायण गोर उम्र 31 वर्ष निवासी ग्वालनगर हरदा हाल मुकाम छत्रछाया कॉलोनी पीथमपुर जिला धार शामिल हैं। तीनों शातिर आरोपियों से लूटी गई होण्डा शाइन मोटरसाइकिल कीमत लगभग एक लाख बीस हजार रुपये और वारदात में प्रयुक्त हीरो होण्डा स्प्लेंडर मोटरसाइकिल कीमत लगभग अस्सी हजार रुपये जब्त कर पुलिस ने कुल दो लाख रुपये से अधिक का मशरुका बरामद किया। इस खुलासे में निरीक्षक ओ.पी. अहिर के नेतृत्व में सउनि शैलेन्द्र सिंह बुंदेला, सउनि के.के. परिहार, सउनि अशोक कुमार दुबे, प्रधान आरक्षक 214 विजय सिंह, प्रधान आरक्षक 557 प्रदीप पाटिल, आरक्षक 379 विक्की कुशवाह, आरक्षक 721 दिलीप, आरक्षक 520 आकाश गवड़े तथा सायबर सेल शाखा के प्रधान आरक्षक सर्वेश सिंह और आरक्षक प्रशांत की भूमिका अत्यंत महत्वपूर्ण रही | पीथमपुर पुलिस की इस उपलब्धि ने एक ओर जहां फरियादी को न्याय दिलाया है वहीं दूसरी ओर अपराधियों के हौसले पस्त करते हुए आमजन के विश्वास को और मजबूत किया है। पुलिस की तेज, पारदर्शी और प्रभावी कार्रवाई से यह संदेश स्पष्ट हुआ है कि अपराध चाहे कितना भी संगठित या योजनाबद्ध क्यों न हो, कानून की गिरफ्त से बचना संभव नहीं है। इस कार्रवाई की सर्वत्र सराहना की जा रही है और इसे पीथमपुर पुलिस की सतर्कता और प्रतिबद्धता का उत्कृष्ट उदाहरण माना जा रहा है।