22 कंपनियों द्वारा साक्षात्कार के माध्यम से 633 युवाओं का चयन किया गया
– चयनित युवकों को ऑफर लेटर भी वितरित किए गए
शिवपुरी। रंजीत गुप्ता। शिवपुरी जिले में युवाओं को रोजगार से जोड़ने की पहल की जा रही है। इसी क्रम में रोजगार कार्यालय, उद्योग विभाग और अन्य विभागों के साथ मिलकर जिला स्तरीय युवा संगम कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस युवा संगम कार्यक्रम का आयोजन अशासकीय रेडिएंट आईटीआई केंद्र पर किया गया।
इस युवा संगम कार्यक्रम के दौरान निजी क्षेत्र की 22 कंपनियों द्वारा साक्षात्कार के माध्यम से 633 युवाओं का चयन किया गया। चयनित युवाओं को ऑफर लेटर वितरित किए गए। इसके अलावा इस युवा संगम कार्यक्रम के दौरान विभिन्न विभागों की स्वरोजगार योजना के तहत 759 हितग्राहियों को 3.42 करोड़ का हितलाभ वितरण किया गया। इस जिला युवा संगम कार्यक्रम में आए युवाओं ने कहा कि इस तरह से शिविर लगातार आयोजित होने चाहिए।
रेडियेंट आईटीआई केंद्र
के संचालक शाहिद खान ने बताया कि इस तरह के शिविरों के आयोजन का उद्देश्य यह है कि ज्यादा से ज्यादा युवाओं को रोजगार से जोड़ा जा सके और उनके करियर के लिए मार्गदर्शन दिया जा सके। इस शिविर में भाग लेने के लिए आई प्रियल अग्रवाल ने बताया हर किसी को शासकीय नौकरी नहीं मिल सकती इसलिए प्राइवेट जॉब भी अच्छा मिल जाए तो उसके लिए प्रयास करना चाहिए इसलिए वह यहां पर जॉब की तलाश में आई हैं। युवा राधे कुशवाह ने बताया कि इस तरह के कैम्प लगातार आयोजित किए जाते रहने चाहिए क्योंकि इससे कैरियर मार्गदर्शन में मदद मिलती है।