प्रेमिका ने बंद की बात तो प्रेमी चढ़ा बिजली के टॉवर पर

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

अनूपपुर। कोतवाली पुलिस को 100 डायल की मदद से जानकारी मिली कि एक सरफिरा युवक हाईटेंशन टॉवर में चढ़ा
हुआ है। मामले की जानकारी लगते ही पुलिस मौके पर पहुँची और काफी मसक्कत के युवक का साकुशल टॉवर से उतार लिया गया।
जिला मुख्यालय से सटे ग्राम पंचायत बरबसपुर के बगल से गुजरी हाईटेंशन लिए में एक युवक चढ़ गया। इस बात की जानकारी जैसे ही ग्राम वासियो को हुई तो टॉवर के पास काफी भीड़ जमा हो गयी। मामले की जानकारी जैसे ही पुलिस को मिली तो तुरंत पुलिस मौके पर पहुँची और काफी देर समझाईस के बाद युवक का टॉवर से उतार लिए गया।
पुलिस से मामले की मिली जानकारी के अनुसार आरोपी मनीष उर्फ बबलू मिश्रा उम्र 22 साल केसवाही का रहने वाला है। जो हाई टेंशन टावर पर इस लिए चढ़ गया क्योंकि उसकी नाबालिक प्रेमिका ने उससे मोबाइल पर बात करना बंद कर दिया जिसके बाद उसने गुस्से में आकर हाई टेंशन टॉवर पर चढ़ गया। फिलहाल पुलिस में उसको समझा बुझाकर टॉवर से उतार लिया है। पुलिस ने अलग अलग धाराओं में मामला दर्ज कर आरोपी को जेल भेज दिया है।