दिन की पाली में भारी वाहनों का जमावड़ा
जाम से परेशान हो रहे राहगीर
अनूपपुर। जिला मुख्यालय में सुबह 6 बजे से रात 10 बजे तक भारी वाहनों के प्रवेश पर रोक लगी है। मगर समय समय पर ये नो एंट्री के आदेशों का मख़ौल उसे के अधिनस्त विभाग उड़ा रहे है। क्या जिला मुख्यालय में लगी नो एंट्री का आदेश महज दिखाबा मात्र तो बन कर नही रह गया है।
मंगलवार को भी कुछ ऐसा नजारा देखने को मिला जहाँ पर रेलवे साइडिंग पर भारी भारी वाहनों की भीड़ देखने को मिली जिसके चलते कुछ समय के लिए अमरकंटक तिराहे से अंडर ब्रिज मार्ग पर लंबा जाम लग गया। इस जाम में आमजन को काफी परेशानी उठानी पड़ी। जाम की समस्या से निजात दिलाने वाली यातायात पुलिस काफी समय बाद वहा पहुँची मगर जाम खुलवाने के यातायात पुलिस को काफी परेशानी हुई।
इस जाम में फसी जनता ये सवाल कर रही थी कि जिस तरह की नो इंट्री नगर में लगी हुई है कि भारी वाहन दिन के समय मे नगर में प्रवेश कर सड़को को जाम कर रखें है।
गौरतलब है कि ये किस तरह का आदेश जिला प्रशासन के द्वारा दिया गया है जो बड़े वाहनों के लिए समय समय पर खुल जाता है या फिर आम जनता को मुसीबत में डालकर ट्रैफिक विभाग मोटी रकम तो नही कमा रहा है।