युवा पत्रकार विशाल चांदना को बड़ा सम्मान – बने कीर समाज सेवा संगठन के प्रदेश उपाध्यक्ष

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

देपालपुर।  संदीप सेन। नगर के होनहार और तेजतर्रार युवा पत्रकार विशाल चांदना ने अपनी मेहनत और लगन से बड़ी पहचान बनाई है। अब समाज ने भी उनके कंधों पर बड़ी जिम्मेदारी सौंपी है। कीर समाज सेवा संगठन ने चांदना को प्रदेश उपाध्यक्ष नियुक्त कर समाज की उम्मीदों को नई उड़ान दी है।

जैसे ही यह खबर नगर में पहुंची, समाजजनों और नगरवासियों में खुशी की लहर दौड़ गई। चौक-चौराहों पर चर्चा का दौर चल पड़ा और हर जुबां पर सिर्फ एक ही नाम था – विशाल चांदना। लोग कहने लगे कि आखिरकार समाज की आवाज बुलंद करने के लिए एक जुझारू युवा चेहरा सामने आया है।

नियुक्ति पर नगर का माहौल उत्सव जैसा रहा। देपालपुर प्रेस क्लब अध्यक्ष संदीप सेन, वरिष्ठ पत्रकार अजय जैन, दिलीप यादव, प्रभुलाल अग्रवाल, सोमिल मेहता, बाला जाधव, शोकत शेख सहित अनेक गणमान्य नागरिकों ने चांदना को बधाइयाँ दीं और विश्वास जताया कि वे समाज के लिए नई राहें खोलेंगे।