अमरकंटक। श्रवण उपाध्याय। मां नर्मदा की उद्गम स्थली , पवित्र नगरी अमरकंटक में विगत कई दिनों से लगातार झमाझम बारिश हो रही है । पश्चिमी विक्षोभ के चलते मौसम में आए अचानक बदलाव से नगर में ठंडक घुल गई है और वातावरण अत्यंत सुहावना हो गया है ।
लंबे समय से बारिश न होने से क्षेत्र में उमस और गर्मी का माहौल था । किसान अपनी फसलों के सूखने को लेकर चिंतित थे तथा कृषि कार्य भी प्रभावित हो रहे थे । अब लगातार वर्षा होने से किसानों और स्थानीय नागरिकों के चेहरों पर मुस्कान लौट आई है ।
बरसात का आनंद केवल स्थानीय नागरिक ही नहीं बल्कि यहां पहुंचने वाले दर्शनार्थी और श्रद्धालुजन भी उठा रहे हैं । बारिश से चारों ओर हरियाली छा गई है , जिससे नर्मदा उद्गम स्थल और आस-पास के क्षेत्र मनमोहक दिखाई दे रहे हैं ।
हालांकि, लगातार वर्षा के साथ घना कोहरा छा जाने से जनजीवन भी प्रभावित हो रहा है। दृश्यता घटकर 10 फीट से भी कम होने के कारण वाहन चालकों, स्कूली बच्चों और दोपहिया वाहन सवारों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है ।
जहां यह बारिश किसानों के लिए संजीवनी सिद्ध हो रही है, वहीं बाजार में व्यापार प्रभावित हो रहा है । स्थानीय व्यापारी योगेश सेन , गिरधारी जैसवाल , सिद्धार्थ गुप्ता और श्याम कुशवाहा का कहना है कि भारी बारिश के चलते बाजार की रौनक कम हो जाती है और धंधा मंदा पड़ जाता है ।