राजेंद्र ग्राम थाने का मामला
अनूपपुर। थाना राजेन्द्रग्राम पुलिस द्वारा अपराध क्रमांक 0/25 धारा 13 जुआ एक्ट दिनांक 16/08/2025 को जरिए मुखबिर सूचना प्राप्त हुई की शक्ति कुमार पांडे के कन्या परिसर राजेंद्र ग्राम के आवास में कुछ व्यक्तियों द्वारा ताश के पत्तों से रुपए पैसों की हार जीत की बाजी लगाकर जुआ खेल रहे हैं ।
मुखबिर की सूचना पर स्वतंत्र साक्षी एवं हमराही स्टाफ के रवाना होकर रेड करवाई की गई। रेड कार्यवाही दौरान 9 जुआरी भारत नायक पिता हीरालाल नायक उम्र 20 वर्ष निवासी सकरा थाना अनूपपुर ,शक्ति कुमार पांडे पिता शिव कुमार 58 वर्ष निवासी कन्या परिसर राजेंद्र ग्राम ,चंद्र कुमार जायसवाल पिता गणेश लाल उम्र 39 वर्ष निवासी धीरूटोला राजेंद्र ग्राम, कमला प्रसाद पिता राम प्रसाद जायसवाल उम्र 42 वर्ष निवासी किर्गी राजेंद्र ग्राम ,कुंदन सिंह पिता अमोल सिंह गोड उम्र 40 वर्ष निवासी बसनिया राजेंद्र ग्राम, रामसागर पांडे पिता शेषमणि पांडे उम्र 58 वर्ष निवासी राजेंद्र ग्राम ,भूपेंद्र मिश्रा पिता गोविंद प्रसाद उम्र 48 वर्ष निवासी किर्गी राजेंद्र ग्राम, देवेंद्र जायसवाल पिता छोटेलाल जयसवाल उम्र 43 वर्ष निवासी राजेंद्र ग्राम, शीलबंत प्रसाद तिवारी पिता S S तिवारी उम्र 52 वर्ष निवासी किरगी राजेंद्र ग्राम, ताश के 52 पत्ते, 20600:00 रुपए नगद तथा 6 मोटरसाइकिल जप्त कर कार्यवाही की गई । कुल माल मसरूका 3, 70,700:00 जप्त किया जाकरअपराध क्रमांक 173/25 धारा 13 जुआ एक्ट पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। उक्त कार्यवाही में निरीक्षक एस पी शुक्ला, उप निरीक्षक त्रिलोक सिंह बालरे, सहायक उप निरीक्षक यादवेंद्र सिंह ,सहायक उप निरीक्षक दीप चंद्र बर्मन, सहायक उप निरीक्षक आनंद प्रकाश बेग, प्रधान आरक्षक विजय सिंह श्याम, प्रधान आरक्षक राजेश पाव, आरक्षक अंशु कुमार, आरक्षक चालक प्रदीप बरेला की महत्वपूर्ण भूमिका रही।