पीड़ितों की नही सुनी फरियाद आधीअधूरी लोक सुनवाई हुई पूरी

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

अव्यवस्थाओं के बीच हुई लोक सुनवाई
अनूपपुर। बीते दिन अदानी पावर प्लांट के द्वारा लगाई जा रही अनूपपुर थर्मल पॉवर प्लांट यूनिट को लेकर ग्राम पंचायत छतई में एक लोक सुनवाई का आयोजन क्षेत्रीय प्रदूषण कार्यालय शहडोल के द्वारा किया गया था। जिस जगह पर इस कार्यक्रम का आयोजन किया गया था वहां पर व्यवस्था कम आव्यवस्थाएं ज्यादा दिखाई दी। खाताधारकों का आरोप है कि उन्हें लोकसुनवाई की जानकारी नहीं हो पाई और जो लोग कार्यक्रम स्थल पर पहुंचे हुए थे उन्हें न तो बैठने की व्यवस्था मिल पाई, और न ही पेयजल की। ऐसे में यह कहना गलत नहीं होगा कि यह लोगसुनवाई अव्यवस्थाओं से भरी नजर आई है। इस लोकसुनवाई में पत्रकार दीर्घा में नेताओं और स्थानीय लोगों ने की बैठक व्यवस्था देखने को मिली थी जिसके बाद पत्रकारों ने भी बैठक व्यवस्था को लेकर प्रबंधन से कई सवाल किया लेकिन सही जवाब नहीं मिल सका।
कोतमा जनपद के ग्राम पंचायत छतई, अमदरा और मझौली में 941 खाता धारकों की जमीन अधिग्रहण कर बेलस्पन कंपनी ने अदानी पावर को बेच दिया जिसको लेकर बीते दिन क्षेत्रीय प्रदूषण कार्यालय के द्वारा ग्राम पंचायत तईं में एक लोक सुनवाई का आयोजन किया गया था। इस लोक सुनवाई में अव्यवस्थाओं का अंबार देखने को मिला। प्रवंधन वे कहने पर अधिग्रहण स्थल पर पहुंचे स्थनीय प्रतिनिधि और पत्रकारों को पेयजल व भोजन व्यवस्था उपलब्ध नहीं हो सकी। कई ग्रामीणों को जो लोक सुनवाई में अपनी समस्या बताने के लिए पहुंचे थे उन्हें पीने का पानी तक नहीं मिला। मंच संचालन के दौरान कई बार लोगों के द्वारा पेयजल के लिए अपनी आवाज भी बुलंद की गई लेकिन कार्यक्रम को जल्दी समाप्त करने की फिराक में लगा प्रबंधन आखिरकार अपने मंसूबे पर कामयाब हो गया। कार्यक्रम के दौरान नेताओं के विरोध का फायदा प्रबंधन ने सीधे तौर पर उठाया और मौका लगते ही विवाद के बीच लोक सुनबाई को बंद कर दिया गया। यह कहीं न कहीं प्रबंधन और जिला प्रशासन की मिली भगत की ओर इशारा करता है वही लोक सुनवाई को जहां ग्रामीण आधी अधूरी बता रहे हैं वहीं प्रबंधन इसे प्रक्रिया पूरी होने की बात कह कर जल्दी रिपोर्ट तैयार करने की बात कह रहा है अब ऐसे में जिन ग्रामीणों ने अपनी जमीन 14 साल पहले बेलस्पन को दी थी उन्हें बिना किसी सुनवाई और उनकी आपत्ति लिए प्रबंधन और जिला प्रशासन ने साफतौर पर हितग्राहियों को नजर अंदाज करने का काम किया है यह कहीं न कहीं कंपनी और प्रबंधन की मिलीभगत की ओर इशारा करता है जिसमें जिला प्रशासन भी हां में हां मिलाता नजर आ रहा है।
इनका कहना हैं।
कल जिस लोकसुनवाई का आयोजन किया गया था वह पूरी हो गई है आप कंपनी आगे की प्रक्रिया की तरफ़ बढ़ रही है आपको जो भी समस्या हो आप कार्यालय आकर संपर्क कर सकते हैं।
अनुराग सिंह, प्रोजेक्ट हेड, अनूपपुर थर्मल पॉवर, अदानी ग्रुप