लाखों का हुआ नुकसान
अनूपपुर। सड़क पर खुले हुए बिजली के तारों में बीते दिन एक किसान की फसल जलकर खाक हो गई। जिसमें किसान को काफी नुकसान पहुचा है। जानकारी के अनुसार गुरदीन पिता विमल प्रसाद चन्द्रवनसी पुष्पराजगढ़ जनपद अंतर्गत ग्राम बेलगवा ग्राम पंचायत बहपुर अपने खेत से गेहूं का फसल ट्रेक्टर ट्राली में भरकर आज दिनांक 20-4-2025 को शाम लगभग 6 बजे घर ला रहे थे रास्ते में बिजली का तार छू जाने के कारण आग लग गई ट्राली में लोड गेहूं की फसल जलकर राख हो गई। जिस दौरान ट्रेक्टर में आग लगी वहा पर काफी लोग मौजूद थे। आग बुझाने का काफी प्रयास किया गया।
