सील फाउंडेशन द्वारा किया गया, धौरखोह धाम में श्रमदान

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

उमरिया। रामकृपाल विश्वकर्मा। म.प्र. जन अभियान परिषद विकासखंड करकेली के सील फाउंडेशन नवांकुर संस्था सेक्टर घुलघुली द्वारा धौरखोह धाम में श्रमदान कर स्वच्छता अभियान चलाया गया।

संस्था के सामाजिक कार्यकर्ताओं द्वारा अपने द्वितीय साप्ताहिक श्रमदान कार्यक्रम के दौरान धौरखोह धाम में पहुंचकर स्वच्छता अभियान चलाया गया, जिसमें मंदिर प्रांगण के आस पास साफ सफाई कर एकत्रित कचरे को नाडेप में डाला गया व मंदिर प्रांगण उपस्थित श्रद्धालुजनों से कचरे को कूड़ेदान में डालने का आग्रह किया गया। कार्यक्रम के दौरान मंदिर समिति के द्वारा भी सहयोग देते हुए श्रमदान में अपनी सहभागिता सुनिश्चित की गई।

कार्यक्रम में सील फाउंडेशन अध्यक्ष – दीपक नामदेव, सदस्य – अभिषेक यादव, बीसी सीबीएम -मनोज मानव , बीसी पीएम आवास – कुबेर सिंह , सचिव बांका – बद्री सिंह, सचिव – नत्थूलाल रजक, स्वच्छताग्रही – मिठाईलाल यादव, आरएस -महेश महार, जीआरएस- शिवकुमार, जीआरएस – रामस्वरूप, सरपंच पथरहठा सहित मंदिर समिति व श्रद्धालुजन उपस्थित रहे।

Leave a Comment

  • Marketing Hack4u