उमरिया।रामकृपाल विश्वकर्मा। उमरिया जिले में जनसुनवाई में अपर कलेक्टर शिवगोविंद सिंह मरकाम ने जिले के दूर दराज से आए आम जनों की समस्याओं को सुना तथा उनका निराकरण कराया।
जनसुनवाई में मिठ्ठू कुम्हार चंदिया ने भूमि का सीमांकन करानें, श्यामकली सिंह ग्राम बंधवावारा ने पीएम आवास दिलाने, चम्मर सिंह ग्राम मजमानी कला ने प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत बने मकान में अमन भगत व्दारा कब्जा कर मारपीट करने, गया प्रसाद सेन ग्राम कछौंहा ने घोरकी बैगा, खेलन बैगा, राम मिलन बैगा, विकास व्दारा अवैध जुताई कार्य कर बेजा कब्जा करने पर कार्यवाही करते हुए जेल अभिरक्षा मे रखें जाने, मुकेश कुमार दुबे ने जय स्तंभ चौक से अतिक्रमण हटानें संबंधी आवेदन दिया।
इसी तरह सुशील कुमार साहू वार्ड क्रमांक 15 बिरसिंहपुर पाली , रविशंकर तिवारी प्रकाश नगर एमपीईबी कालोनी ने सेवा बहाल किए जाने, सुरेश प्रसाद टिकुरा कठई ने पुस्तैनी हिस्सा बांट की भूमि मे जबरन जगदीश यादव व्दारा बेजा कब्जा कर मकान निर्माण करने से रोक लगाने, दददी महोबिया ग्राम सस्तरा ने इलाज हेतु सहायता उपलब्ध करानें, रमेश ग्राम पिपरिया ने पुत्री सरिता रैदास के विवाह की सहायता राशि उपलब्ध करानें संबंधी आवेदन पत्र प्रस्तुत किया । जनसुनवाई में डिप्टी कलेक्टर मीनांक्षी इंगले, अंबिकेश प्रताप सिंह, हरनीत कौर सहित जिला प्रमुख अधिकारी उपस्थित रहे ।