प्रथम दंडोति गोवर्धन परिक्रमा का एक जत्था 102 यात्रियों के साथ रवाना

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

शिवपुरी के हनुमान मंदिर से मथुरा के लिए रवाना हुए यात्री

शिवपुरी।रंजीत गुप्ता। राधा रानी सेवा समिति के तत्वाधान में प्रथम दंडोति गोवर्धन परिक्रमा का एक जत्था 102 यात्रियों के साथ हनुमान मंदिर, माधव चौक शिवपुरी से मथुरा के लिए रवाना हुआ।

इस अवसर पर समिति सदस्यों ने भक्तों एवं व्यवस्थापकों का बैंड बाजें से माल्यार्पण कर यात्रा के लिए बधाई देते हुए शिवपुरी से रवाना किया। इस अवसर पर मुख्य रूप से कोलारस विधायक श्री महेंद्र सिंह यादव, नगर पालिका अध्यक्ष श्रीमती गायत्री शर्मा (दीदी) पूर्व विधायक प्रहलाद भारती, सांसद प्रतिनिधि राकेश सांवलदास गुप्ता, प्रदेश कार्य समिति सदस्य हरवीर सिंह रघुवंशी, विधायक प्रतिनिधि हरिशंकर दुबे, पार्षद विजय शर्मा (बिंदास), सरपंच उमेश गुप्ता (आकाझिरी), सुरेश दुबे , मंडल अध्यक्ष हरिओम रघुवंशी, पूर्व पार्षद हरिओम नरवरिया (काका), पत्रकार राकेश शर्मा संयोजक अ.भा. वैश्य परिचय सम्मेलन मोहन मधुर गुप्ता, महेश श्रीवास्तव, परिक्रमा संयोजक राजेंद्र पिपलोदा, यात्रा व्यवस्थापक रिंकू पुजारी, धर्मेंद्र सोनी (लालगढ़ वाले) उमेश शर्मा, मनोज शर्मा, विनोद गोविल, मुकेश सोनी, योगेश शर्मा (सोनू) विशाल गुप्ता, (छर्च वाले), रोहित प्रधान, सोनू मित्तल, नितिन गुप्ता (भोले), दिव्यांश वर्मा, मनीष गोयल, गौरव गुप्ता आदि लोगों ने माल्यार्पण कर यात्रा के लिए रवाना किया।

Leave a Comment

  • Marketing Hack4u