खंडवा के धूनी वाले दादा जी के शिष्य स्वामी शिवानंद महाराज ने पैदल नर्मदा परिक्रमा की प्रारंभ

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं


अमरकंटक ।श्रवण उपाध्याय। मां नर्मदा जी की उद्गम स्थली / पवित्र नगरी अमरकंटक में गीता जयंती एकादशी से प्रारंभ तीन दिवसीय कार्यक्रम आयोजन गीता स्वाध्याय आश्रम में खंडवा के धूनी वाले दादा जी की पुण्य तिथि के उपलक्ष्य में अखंड संकीर्तन करते हुए आज समाप्ति पर आज शुक्रवार 13- 12- 2024 को दादा जी की पूजन अर्चन बाद दादा जी के शिष्य स्वामी शिवानंद महाराज जी विशाल भंडारा करने के बाद नर्मदा उद्गम मंदिर से तीन वर्ष तीन माह तेरह दिवस की नर्मदा परिक्रमा प्रारंभ की जिसमें एक रथ में सवार धूनी वाले दादा जी की छायाचित्र (मूर्ति) विराजमान कर संतो के अलावा भक्तों की टोली दक्षिण तट से नर्मदा परिक्रमा प्रारंभ की गई ।
गीता स्वाध्याय आश्रम के महंत स्वामी नर्मदानंद गिरी जी ने बताया कि स्वामी शिवानंद महाराज ने एकादशी गीता जयंती से तीन दिवसीय कार्यक्रम आयोजित किया । खंडवा के धूनी वाले दादा जी के पुण्य तिथि के उपलक्ष्य में यह दादा दरबार के शिष्य मंडली ने भव्य रथ में दादा जी को विराजमान कर नर्मदा परिक्रमा प्रारंभ कर रहे है ।
स्वामी शिवानंद महाराज जी ने बताया कि नर्मदा परिक्रमा प्रारंभ कर रहे हैं जिसमें संत और दादा जी भक्त शिष्य मंडली साथ चलेगी । नर्मदा पूजन , यज्ञ हवन और भंडारा करते हुए परिक्रमा चलती रहेगी । अमरकंटक में एकादशी से प्रारंभ तीन दिवसीय पूजन , भजन , कीर्तन कार्यक्रम चलता रहा , धूनी वाले दादा जी की पुण्य तिथि के उपलक्ष्य में शिष्य मंडली के सहयोग से गीता आश्रम में विशाल भंडारा बाद दादा जी का भव्य रथ लेकर नर्मदा जी की परिक्रमा प्रारंभ कर रहे । नर्मदा परिक्रमा अमरकंटक में ही तीन वर्ष बाद पूर्ण होगा ।
अखंड संकीर्तन में दमेहड़ी क्षेत्र विजौरा राम धुन मंडली की गौरी परस्ते की टीम ने अपना सहयोग प्रदान साथ ही अन्य मंडली का कीर्तन में साथ रहा ।

Leave a Comment

  • Marketing Hack4u