रैली निकालकर कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन
उमरिया। देवलाल सिंह। उमरिया जिले के अंतर्गत मुख्यालय स्थित गांधी चौक में सनातन चेतना मंच और हिंदू समाज के विभिन्न संगठनों ने बांग्लादेश में हिंदुओ की हत्या, मंदिर में तोडफोड़ व महिलाओं पर अत्याचार के विरोध में धरना प्रदर्शन किया। प्रदर्शन में सैकड़ों महिला-पुरुष शामिल हुए। धरना प्रदर्शन के बाद हिंदू समाज के सदस्य, संतों ने गांधी चौक से आक्रोश रैली निकाली जो शहर के जयस्तंभ चौक, पुराना बस स्टेंड, स्टेशन चौक से होते हुए कलेक्ट्रेट परिसर पहुंची। जहां जमकर नारेबाजी करते हुए महामहिम राष्ट्रपति के नाम का ज्ञापन कलेक्टर को सौंपा गया।
ज्ञात हो कि दोपहर करीब 2 बजे सभी हिंदू संगठन बांग्लादेश में हो रहे इन अत्याचार के विरोध में गांधी चौक पर एकत्रित हुए और यहां कड़ा विरोध प्रदर्शन किया गया । बांग्लादेश में हिंदुओं की हत्या के विरोध में आक्रोश धरना प्रदर्शन को संबोधित करते हुए पदाधिकारियो ने कहा कि बांग्लादेश में हिंदुओं की हत्या की जा रही हैं। संतों के साथ बुरा व्यवहार किया जा रहा है, मंदिरों में तोडफोड़ की जा रही है। सरकार को इसको रोकने के लिए आवश्यक कदम उठाने पड़ेंगे। बांग्लादेश में हिंदुओं की सुरक्षा और सम्मान को बचाना होगा। इस अवसर पर भारी संख्या में संगठन के लोग मौजूद रहे।