महिलाओं को स्वावलंबी बनाने का महत्वपूर्ण कार्य कर रही है सेवा भारती संस्था-मृदुला राठी

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

सेवा भारती के सिलाई केंद्र पर मेहंदी एवं सिलाई की प्रतियोगिता संपन्न

शिवपुरी। रंजीत गुप्ता। शिवपुरी में सेवा भारती के सिलाई केंद्र पर प्रतिवर्ष की तरह इस वर्ष भी संस्था के सिलाई केंद्र एवं मेहंदी प्रशिक्षण केंद्र पर मेहंदी एवं सिलाई की प्रतियोगिता रखी गई जिसमें प्रथम स्थान मेहंदी प्रतियोगिता में सुहानी रजक ने प्राप्त किया, द्वितीय स्थान शुमायला खान एवं तृतीय स्थान कल्पना यादव ने प्राप्त किया। इस वर्ग में पलक एवं वंदन माहौर को सांत्वना पुरस्कार भी दिए गए। इसी तरह सिलाई प्रतियोगिता में कीर्ति खटीक ने प्रथम स्थान, निधि जैन द्वितीय स्थान एवं पूनम शाक्य ने तृतीय स्थान प्राप्त किया सांत्वना पुरस्कार कुनिका पवार को दिया गया।
कार्यक्रम की मुख्य अतिथि समाज सेविका मृदुला राठी थी जिन्होंने मेहंदी प्रतियोगिता में निर्णायक भूमिका निभाने वाली साक्षी बंसल को स्मृति चिह्न दिया एवं इसी तरह सिलाई प्रतियोगिता में निर्णायक की भूमिका निभाने वाली सरिता सोनी को भी स्मृति चिन्ह लेकर सम्मानित किया। छात्राओं द्वारा सिलाई में विभिन्न तरह की ड्रेसों का डिजाइन किया गया। इसी तरह मेहंदी में भी आकर्षक मेहंदी छात्राओं ने लगाई जिन्हें मुख्य अतिथि एवं सभी उपस्थित महिलाओं द्वारा सराहा गया, इस पूरे कार्यक्रम को सफल बनाने में मेहंदी प्रशिक्षिका कामिनी खटीक एवं सिलाई प्रशिक्षिका लता खटीक का रहा।
मुख्य अतिथि को भी स्मृति चिन्ह संस्था की पदाधिकारीयों द्वारा दिया गया। कार्यक्रम का संचालन सचिव कल्पना सोनी द्वारा एवं आभार व्यक्त नंदा खंडेलवाल द्वारा किया गया। इस अवसर पर प्रमुख रूप से साधना खंडेलवाल, कल्पना मिश्रा, शर्मिला बंसल, रेनू गोयल, मंजू खंडेलवाल, शैली विरमानी सहित काफी संख्या में महिला सदस्य उपस्थित थी।

Leave a Comment

  • Marketing Hack4u