नौरोजाबाद। देवलाल सिंह। उमरिया जिले नौरोजाबाद थाना अंतर्गत सूत्रों से मिली जानकारी अनुसार ग्राम पंचायत सिलौंड़ी के ग्राम कारी माटी निवासी शिव कुमार पिता नंता सिंह जो की गांव मे ही किसी के घर गमी हो गयी थी जहां ये खाना खाने गया था वहीं गांव का निवासी लल्ला सिंह भी खाना खाने आया किन्ही बातों को लेकर इन दोनो का आपस मे बिबाद होने लगा विबाद इतना बढ़ा की लल्ला सिंह ने शिव कुमार के सर पर कुल्हाड़ी से हमला कर दिया जिसे गंभीर चोट आयी है परिजनों ने 100 डायल एवं 108 को काल किया जो 108 तत्परता से मौके पर पहुंची और घायल को जिला अस्पताल लाया जा रहा है वहीं पुलिस भी घटना को अंजाम देने वाला आरोपी को पकड़ने 100 डायल मौके पर पहुंच गयी है ।