उमरिया।रामकृपाल विश्वकर्मा। जिले के मानपुर में दिव्यांग जन को जीवन का सहारा मिल जाए तो उनकी समस्याओं का निराकरण स्वमेव हो जाता है । जिले के ग्राम पंचायत अमिलिया जनपद पंचायत मानपुर के ग्राम अमिलिया निवासी भईया लाल सिंह अस्थिबाधित है । इन्होने अपनी जीजिविषा का परिचय देते हुए विपरीत परिस्थितियों में घर में ही पढाई करके भोज विश्व विद्यालय भोपाल से बीएससी बायोलॉजी की शिक्षा प्राप्त की ।
भईयालाल ने बताया कि पिता रामप्रसाद सिंह खेती बाडी एवं मजदूरी का कार्य करके परिवार का पालन पोषण करते है। हम चार भाई है। सभी लोग खेती किसानी एवं मजदूरी का कार्य करते है। दिव्यांगता के कारण हमारे लिए खेती किसानी आसान काम नही है। इसलिए हमने अपने जीवन का क्षेत्र शिक्षा चुना और घर बैठे ही पढाई करके बीएससी की परीक्षा पास की । वर्तमान में जन अभियान परिषद के माध्यम से संचालित बीएसडब्ल्यू कोर्स के व्दितीय वर्ष का विद्यार्थी हूं । अध्यययन के दौरान जन अभियान परिषद के जिला समन्वनयक रविन्द्र शुक्ला व्दारा जानकारी दी गई कि जिला पंचायत उमरिया व्दारा ग्राम पंचायत सचिव पद के लिए विज्ञापन जारी किया गया है । इसके लिए आप आवेदन कर सकते है । जानकारी मिलने के पश्चायत हमनें उमरिया आकर जिला पंचायत में आवेदन किया । 16 अगस्तन 2024 को जिला पंचायत व्दाउरा मेरा नियुक्ति पत्र जारी कर दिया गया है । मेरी पदस्थापना जनपद पंचायत कार्यालय मानपुर में की गई है ।
प्रदेश सरकार व्दादरा दिव्यांग जनों के लिए आरक्षण देकर शासकीय नौकरियों में सेवा का जो अवसर उपलब्ध कराया गया है , उसके लिए प्रदेश के मुख्यमंत्री डा मोहन यादव का धन्यवाद ज्ञापित करता हूं । इसके साथ ही नियुक्ति देने वाले कलेक्टर धरणेन्द्र कुमार जैन, सीईओ जिला पंचायत अभय सिंह को भी धन्यवाद ज्ञापित करता हूं।