प्रांतीय बैगा जनजातीय समाज उत्थान संगठन ने राजपाल को लिखा पत्र
अनुपपुर। अनूपपुर जिला के जैतहरी थाना अंतर्गत दिनांक 23.08.2024 को मृतक जानकी बैगा, पति रवि बैगा, ग्राम-चोलना, थाना-जैतहरी का मृत शरीर उनके बाडी में मृत अवस्था में मृत अवस्था में पड़ा था। घर वालों के द्वारा जब मृतक के मृत शरीर को देखा गया, तो इसकी सूचना उनके द्वारा थाना जैतहरी को दिया गया। थाना-जैतहरी के द्वारा मौके पर निरीक्षण कर पंचनामा कर शव को कचरे के गाड़ी में पोस्टमार्टम के लिए जे जाया गया था, मीडिया के द्वारा समाचार प्रकाशित करने के बाद उक्त मामले संज्ञान में आया था। जिसके बाद अब प्रांतीय बैगा जनजाति समाज उत्थान संगठन द्वारा मृतक जानकी बैग के सबको कचरा गाड़ी में ले जाने और मृतक के साथ बैगा समाज का अपमान को लेकर राज्यपाल के नाम ज्ञापन लिखा गया है। योगेश बैग जिला अध्यक्ष ने कहा कि मृतका के बॉडी को इस तरह कचरा गाड़ी में ले जाना मृतका के साथ-साथ पूरे समाज का अपमान है जो कि प्रशासन की तरफ से निंदनीय और शर्मसार सोच है, इसलिए समाज इससे आहत है। यह घटना भी उस समय की है जब हमारे देश के राष्ट्रपति देश के प्रधानमंत्री हमारे राज्य के मुख्यमंत्री बैगा जनजाति के उत्थान के लिए वर्तमान में अनेक योजनाएं चला रही है। शासन स्तर से बैगा उत्थान के प्रयास हो रहे है, लेकिन जमीनी स्तर पर जिम्मेदार अधिकारी, कर्मचारी, बैगा जनजाति को कचरा समझ रहे हे। वही पत्र लिखकर उन्होंने कानून तरीके से अधिकारी कर्मचारियों पर कार्यवाही की मांग की है। उन्होंने कहा है कि जल्द से जल्द अगर अधिकारी कर्मचारी के ऊपर कानूनी कार्रवाई नहीं होती है तो वह का समाज उग्र आंदोलन भी कर सकता है।