उमरिया जिले की स्वास्थ्य सेवाओ की खुली पोल

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

उमरिया। बृजेश श्रीवास्तव। अस्पताल में इलाज के लिए तड़पते गई मासूम की गई जान, आर्यन के परिजनों ने पाली सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में किया था भर्तीसुबह से डॉक्टरों को लगाते रह गए फोन पर फ़ोन मगर नहीं आए डॉक्टर , डॉक्टर को नहाने और खाने से नहीं मिली थी फुर्सत
जब तक मासूम में डॉक्टर के इलाज के लिए तड़पता रहा अस्पताल मे घण्टो बाद आए डॉक्टर तब तक मासूम आर्यन ने दम तोड़ दिया । अब डॉक्टर भगते नजर आ रहे हैं मीडिया के कैमरे से रो- रो कर मृतक की माँ सहित परिजनों का है बुरा हाल
क्या जिला प्रशासन ऐसे लापरवाह डॉक्टरों पर करेगा कोई कार्यवाह। उमरिया जिले के नौरोजाबाद थानांतर्गत ग्राम रहठा निवासी केशलाल अपने बेटे आर्यन का ईलाज कराने पहुँचा था पाली सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र।

Leave a Comment

  • Marketing Hack4u