मृतक के परिजनों ने दाह संस्कार करने से किया मना
एसपी के वाहन ने आज मारी थी टक्कर
अनूपपुर। आज सुबह जिला मुख्यालय से महज 5 किलोमीटर दूर ग्राम पंचायत पड़री के रहने वाले दो युवक की सड़क दुर्घटना में बुरी तरह घायल हो गए। वही बहोंरन सिंह के मौके पर ही मौत हो गई। घटना पुलिस अधीक्षक के वाहन से टकराने के कारण बाइक के पर खर्च उड़ गए थे। वहीं मृतक के दाह संस्कार के लिए परिजनों को शव तो दिया गया, लेकिन अब परिजन दाहसंस्कार करने से मना कर रहे हैं।
घटना की जानकारी जैसे ही जानकारी परिजनो को लगी तो गांव में पूरा मातम सा पसर गया। मृतक के घर आस पड़ोस के लोगों की भीड़ जमा हो गई। पीढ़ी परिवार को शां तना देने के लिए पड़ोसियों के अलावा कांग्रेस के जिला अध्यक्ष रमेश सिंह खुद वहां पर पहुंचे हुए थे साथ ही पुष्पराजगढ़ के विधायक फुंदेलाल मार्को कल खुद पीड़ित परिवार से मिलने पड़री पहुंच रहे हैं
पीड़ित परिजन का कहना है कि बिना किसी राहत और क्षेत्रीय विधायक के आने के बाद ही परिवार मृतक का अंतिम संस्कार करेंगे तब तक शव घर पर ही रखा रहेगा।
मृतक के परिजनों ने दाह संस्कार करने से किया मना
Raajdhani News
👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं
शिवपुरी के बाल आश्रय गृह में मनाया गया बीर बाल दिवस
Raajdhani News
राष्ट्रीय उपभोक्ता दिवस का आयोजन संपन्न
raajdhaninews1