ड्राइवर सहयोगी घायल,जिला अस्पताल में भर्ती
उमरिया। देवलाल सिंह। जिले के चंदिया थाना क्षेत्र में महानदी वनोंपज जांच नाका के पास सड़क किनारे खड़े ट्रक में दूसरा अनियंत्रित ट्रक घुस गया। ड्राइवर और क्लीनियर की गंभीर घायल हो गए। घायलों को चंदिया में प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। चंदिया पुलिस मौके पर पहुंचकर जांच में जुटी गई। मंगलवार की रात महानदी वनोपज जांच नाका के पास जांच नाका के पास सड़क किनारे ट्रक क्रमांक एम पी 18 एच 6073 खड़ा हुआ था। कि उमरिया की तरफ से आ रहा ट्रक क्रमांक अनियंत्रित होकर एम पी 18 जी ए 2271 घुस गया। रमेश यादव और शिवकुमार कुशवाहा घायल हो गए। जानकारी के बाद चंदिया पुलिस मौके पर पहुंचकर ड्राइवर और सहयोगी को ट्रक से निकालकर अस्पताल में भर्ती कराया। पुलिस जांच में जुटी हुई है। चंदिया पुलिस ने जानकारी दी कि रात में सूचना मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंचकर घायलो को चंदिया अस्पताल में प्राथमिक उपचार के लिए भर्ती कराया गया। उपचार के बाद घायलों को जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया गया है। जांच की जा रही है।