सूचना के बाद समय पर नहीं पहुंच सकी पुलिस और फायरबिग्रेड, लाखों का हुआ नुकसान
शिवपुरी। जिले के खनियाधाना थाना के पीछे बोरिंग के दौरान बोरिंग मशीन में आग भड़क गई। बताया गया है कि सूचना के बाद समय पर न ही खनियाधाना पुलिस पहुंची और न ही फायरबिग्रेड पहुंच सकी। इसके चलते बोरिंग मशीन पूरी तरह से जलकर ख़ाक हो गई। बोरिंग मशीन से उठीं आग लपटों की चपेट में आने से एक ट्रैक्टर भी आगजनी का शिकार हुआ है।
मिली जानकारी के अनुसार सिलपुरा का रहने बाला बल्लू यादव क्षेत्र में बोरिंग का काम करने के लिए बोरिंग मशीन किराए पर लाया हुआ था। आज खनियाधाना थाने के पीछे वार्ड क्रमांक एक में बोरिंग मशीन द्वारा बोरिंग का काम किया था। इसी दौरान बोरिंग मशीन में आग भड़क गई। इसकी सूचना तत्काल पुलिस सहित फायरब्रिगेड को दी गई थी। लेकिन फायरबिग्रेड करीब एक घंटे बाद मौके पर पहुंची। लेकिन जब तक बोरिंग मशीन और ट्रैक्टर जलकर ख़ाक हो गया। इस घटना से संचालक को लाखों का नुकसान हुआ है।