आधा सैकड़ा से अधिक लोग लगे मंदिर कि दानपेटी के नोट गिनने में
कटनी। जिले के रीठी स्थित भगवान बजरंगबली के प्रसिद्ध धाम मुंहास मंदिर के खजाने को जिला प्रशासन द्वारा आज साढ़े 5 साल के बाद खोला गया मंदिर के खजाने से इतने सिक्के और नोट निकले कि आधा सैकड़ा कर्मचारियों को नोटों और सिक्कों की गिनती करने में 12 घंटे लग गए खजाने से निकली राशि की गिनती जिला कलेक्टर अवि प्रसाद के देखरेख में कटनी एसडीएम प्रदीप मिश्रा के द्वारा करवाई गई नोट की गिनती करने के लिए जहां जिला प्रशासन के कर्मचारी तैनात रहे वहीं सिक्कों की गिनती करने के लिए वानर सेना रूपी बच्चों को भी इस काम में लगाया गया बताया जाता है कि लगभग 25 बच्चों ने सिक्के के पहाड़ की गिनती की यहां पर दर्शन करने आए दर्शनार्थियों ने भी एसडीएम के आग्रह पर नोटों की गिनती करने में श्रमदान दिया।
मोहस मंदिर के खजाने की गिनती के संबंध में जानकारी देते हुए कटनी एसडीएम प्रदीप कुमार मिश्रा ने बताया कि न्यायालय में प्रकरण होने के कारण पिछले साढ़े 5 सालों से मोहास मंदिर के खजाने को खोला नहीं गया था अब खोला गया और लगभग 35लाख से अधिक कि राशि दान पेटी से मिली है जो सिक्के और नोटों के रूप में है।