कोतमा की कृषि उपज मंडी चुना गया स्थान
समाज की विभिन्न विधाओं से जुड़ी मातृ शक्तियों को दिया जा रहा आमंत्रण।
अनूपपुर। भारतीय दर्शन में स्त्री को इतना अधिक सम्मान इसलिए दिया गया है कि वह त्याग की मूर्ति है, वह स्नेह की खान है. वह समर्पण की पराकष्ठा कर सकती है, वह परिवार तथा समाज की वास्तविक वास्तुकार है, नारी का अस्तित्व ही सुंदर जीवन का आधार है, उसका स्वयं से उसके विराट रूप का साक्षात्कार कराने के लिए महिला समन्वय जिला अनूपपुर द्वारा एक दिवसीय 25 फरवरी दिन रविवार को कोतमा कृषि उपज मंडी में भव्य नारी संगम आयोजित किया जा रहा है। जिले के प्रचार प्रमुख आदर्श दुबे द्वारा मिली जानकारी अनुसार कार्यक्रम इन मुख्य विषयो पर आधारित है,भारतीय स्त्री दर्शन, मातृशक्ति की स्थानीय समस्या, स्थिति एवं समाधान , देश के विकास में मातृशक्ति की भूमिका , मुख्य आकर्षण सांस्कृतिक कार्यक्रम ,वीरांगनाओं की प्रदर्शनी,स्वदेशी उत्पादों के स्टॉल रहेंगे ।
कार्यक्रम में समाज के विभिन्न क्षेत्रों (समाज सेवा, शिक्षा, चिकित्सा, धार्मिक संस्था,विधि, प्रशासनिक सेवा,कला, साहित्य, क्रीड़ा, स्वयंसेवी संस्था, स्वसहायता समूह, राजनीति, जाति-बिरादरी प्रमुख, पत्रकारिता, जनप्रतिनिधि, व्यवसायी, विभिन्न क्लब,भजन मंडली) में कार्यरत सम्माननीय मातृ शक्तियों को “नारी शक्ति संगम” में सम्मिलित होने हेतु आमंत्रित दिया जा रहा है कार्यक्रम में सुबह अल्पाहार,एवम दोपहर का भोजन आमंत्रित मातृ शक्तियों को प्राप्त होगा। कार्यक्रम का आयोजन अनूपपुर सेवा भारती महाकौशल के मार्गदर्शन में किया जा रहा है।