अमरकंटक।श्रवण उपाध्याय। मां नर्मदा जी की उद्गम स्थली / पवित्र नगरी अमरकंटक में आज दिनांक 10 फरवरी 2024 को नवोदय विद्यालय अमरकंटक में लेटरल एंट्री परीक्षा संपन्न हुई इस परीक्षा में नवमी कक्षा की तीन सीट के लिए कुल 739 लोगों ने आवेदन किया था जिसमें से 597 बच्चे उपस्थित हुए 142 बच्चे अनुपस्थित रहे।
ग्यारहवीं क्लास के लिए 38 विद्याथियों ने आवेदन किया था जिसमें से 26 उपस्थित रहे 12 अनुपस्थित रहे।उक्त परीक्षा के संचालन के लिए हायर सेकेंडरी विद्यालय अमरकंटक एवं संकुल से भी शिक्षकों को ड्यूटी के लिए आमंत्रित किया गया था अनुशासन व्यवस्था के लिए एन सी सी,राष्ट्रीय सेवा योजना जवाहर नवोदय विद्यालय अमरकंटक के स्वयंसेवकों की ड्यूटी लगाई गई थी प्राचार्य महोदय ने जेएनवीएसटी प्रभारी कृष्ण कुमार की सराहना की साथ ही सफलतापूर्वक परीक्षा संचालन के लिए विद्यालय के सभी शिक्षकों एवं शिक्षक कर्मचारियों का आभार व्यक्त किया।