फिंगरप्रिंट और आधार कार्ड डाटा की ली मदद
अनूपपुर। रामनगर टी. आई अरविंद जैन और सहायक उप निरीक्षक विनोद नहर ने भटकती बेसहारा मिली मूक एवं बधिर 26 वर्षीय नवयुवती को फिंगरप्रिंट और आधार कार्ड डाटा की मदद से परिवारजन को तलाश कर छत्तीसगढ़ में उसको परिवारजन से मिलवाने का सराहनीय कार्य किया है।
टी. आई.रामनगर अरविंद जैन ने बताया कि 25 जनवरी 2023 के रात्रि करीब 9:00 बजे थाना रामनगर अंतर्गत ग्राम डोला निवासी बलदेव सिंह द्वारा थाना प्रभारी को मोबाइल पर जानकारी दी गई कि मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की सीमा पर ग्राम डोला में एक 26 वर्षीय नवयुवती जो बोल एवं सुन नहीं सकती है, भटकते हुए बेसहारा मिली है। जागरूक ग्रामवासी की सूचना पर थाना प्रभारी रामनगर अरविंद जैन द्वारा तत्काल पुलिस अधीक्षक अनूपपुर शजितेन्द्र सिंह पवार को जानकारी दी जाकर मौके पर पहुंच कर नवयुवती को सहारा दिया गया और उसे सुरक्षित थाना लाया जाकर भोजन कपड़ों की व्यवस्था की जाकर परिवारजन का पता जानने का प्रयास किया किंतु नवयुवती के मूक एवं बधिर होने से कोई जानकारी न मिलने पर रात्रि में ही सुरक्षित वन स्टाफ केंद्र, अनूपपुर में रुकवाया गया ।
टी. आई. रामनगर अरविंद जैन द्वारा लोक सेवा केंद्र अनूपपुर (ई गवर्नेंस ) की मदद से नवयुवती के फिंगरप्रिंट को लिया जाकर UIDAI ( यूनिक आइडेंटिफिकेशन अथॉरिटी ऑफ़ इंडिया ) के ऑनलाइन डाटा से अज्ञात युवती के बारे में पतासाजी की गई और पुलिस द्वारा किए गए प्रयासों से सफलता मिली। अज्ञात नव युवती के फिंगरप्रिंट, आइरिश और चेहरे आदि से मिलान करके नवयुवती के आधार कार्ड का पता किया गया, जो नवयुवती कुमारी नारद शिकारी पिता स्वर्गीय नानकू शिकारी उम्र करीब 26 साल निवासी वार्ड नंबर 6, ग्राम हीरापुर थाना लैलूंगा जिला रायगढ़ (छत्तीसगढ़ ) का पता चलने पर सहायक उप निरीक्षक विनोद नाहर, प्रधान आरक्षक हरीश डेहरिया एवं महिला आरक्षक कौशल्या बाई के द्वारा वन स्टॉप सेंटर, अनूपपुर से महिला को छत्तीसगढ़ राज्य के जिला रायगढ़ में ग्राम हीरापुर पहुंचकर उसके परिवारजन से मिलवाने का नेक कार्य किया गया । पुलिस को पता चला कि करीब 10 दिन पहले मूक एवं बधिर कुमारी नारद शिकारी घर से रायगढ़ के लिए निकली थी जो भटकते भटकते मध्य प्रदेश – छत्तीसगढ़ सीमा पर स्थित थाना रामनगर क्षेत्र में पहुंच गई। पुलिस अधीक्षक अनूपपुर जितेन्द्र सिंह पवार के द्वारा टी. आई. रामनगर अरविंद जैन और उनकी टीम को मूक एवं बधिर नवयुवती के परिवारजन को खोज निकालने और उन तक पहुंचाने के लिए पुरस्कृत किया जाने की घोषणा की है।