अमरकंटक में निकाली गई विशाल राम झांकी , भक्ति की रही अपार भीड़

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं


नर्मदा नदी राम घाट पर दीपदान दीपोत्सव पर्व मनाया गया ।
अमरकंटक।श्रवण उपाध्याय। मां नर्मदा जी की उद्गम स्थली / पवित्र नगरी अमरकंटक में आज अयोध्या में श्रीरामलला की प्राण प्रतिष्ठा के उपलक्ष्य के पूर्व श्री राम भक्तों द्वारा रथ में अनेक स्कूली छात्र / छात्राओ को सुसज्जित कर रामरूपी श्रीराम जी , सीता जी , लक्ष्मण जी और हनुमान जी स्वरूप बनाकर रथ में बिठाया गया और मां नर्मदा मंदिर उद्गम स्थली से ढोल नगाड़ों और अतिसबाजी , ध्वज – पताका तथा जय श्रीराम के जय घोष करते हुए नगर भ्रमण पर दोपहर 3.30 बजे नगर से होते हुए पंडित दीनदयाल चौक (बस स्टेंड पास) तक श्रीराम झांकी (शोभा यात्रा) निकाली गई। बच्चियों ने आगे कलश लेकर उसके पीछे श्रीराम जी की भव्य रथ झांकी । यात्रा में नगर के भारी संख्या में महिलाएं , स्कूली बच्चियों , छात्रों , नगर के नागरीकगण , नर्मदा मंदिर पुजारीगण , साधु संत , अधिकारीगण सब साथ चल रहे थे । श्रीराम जी की शोभायात्रा वापस नर्मदा मंदिर द्वार पर आकर समाप्त हुई । आज के इस राम झांकी में कल्याणिका विद्यालय , जवाहर नवोदय विद्यालय , सरस्वती हायर सेकंडरी विद्यालय और पीएमश्री हायर सेकंडरी स्कूल अमरकंटक के सभी ने अपनी अपनी झांकी सजा कर लाई गई और बच्चियों को राम दरबार बनाकर झांकी में बिठा नगर भ्रमण कराया गया । मां नर्मदा मंदिर द्वार पर भव्य रंगोली बनाया गया जिसमे बीचों बीच जय श्री राम अंकित किया गया था । कई अन्य जगहों पर रंगोली की बनाकर सजावट किया गया था । मंदिर प्रांगण में लाईटिंग से सजाया गया है ।
अमरकंटक की ह्रदय स्थली स्थित पुष्कर सरोवर रामघाट में नगर परिषद की ओर से लाईटिंग द्वारा नदी के बीचोबीच जय श्रीराम अंकित कर दर्शाया गया ।


नर्मदा नदी राम घाट पर संध्या बेला समय में स्कूली बच्चियों द्वारा भव्य दीपदान कर घाटों को दीपो से सजाया गया । जिसमे प्रमुख रूप से जवाहर नवोदय विद्यालय , पीएमश्री हायर सेकंडरी स्कूल , नगरवासीगण , पदाधिकारीगण , पत्रकारगण सम्मिलित होकर दीपदान कर दीपोत्सव पर्व मनाया गया ।
आज के विशाल रामझांकी और दीपदान में उपस्थित पुष्पराजगढ़ एसडीएम श्री दीपक पाण्डेय जी , तहसीलदार श्री अनुपम पांडेय जी , नगर परिषद सीएमओ चैन सिंह परस्ते , उपयंत्री देवल सिंह बघेल , थाना प्रभारी कलीराम परते , अमरकंटक पटवारी अश्वनी तिवारी , नवोदय विद्यालय प्राचार्य डॉ एस के राय , पीएमश्री हायर सेकंडरी विद्यालय प्राचार्य अनुजा मिश्रा , कल्याणिका विद्यालय उप प्राचार्य रघुनाथ पात्रा , सरस्वती हायर सेकंडरी प्राचार्य बी के शर्मा , नर्मदा मंदिर पुजारी कामता प्रसाद , उमेश द्विवेदी , रूपेश द्विवेदी , धनेश द्विवेदी , राजेश द्विवेदी , राम गोपाल द्विवेदी , जितेंद्र तिवारी , प्रकाश द्विवेदी , दिनेश द्विवेदी , अभिषेक द्विवेदी , रोशन पनारिया , अंबिका तिवारी , प्रभा पनारिया , बबिता सिंह , सोनू जैन , संतोष सिंह , पत्रकार श्रवण उपाध्याय , उमाशंकर पांडे आदि प्रमुख रूप से सभी कार्यक्रमों में उपस्थित होकर कार्यक्रम को सफल बनाने में सहयोग प्रदान किए ।

Leave a Comment

  • Marketing Hack4u