ग्राम मौहरी के डेम मे महिला ने लगाई फांसी
अनूपपुर। ग्राम पंचायत परसवार के ग्राम मौहरी के बगल से गुजरने वाली बकान नदी में निर्मित डेम पर एक महिला ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली, उक्त महिला की पहचान ग्रामीणों ने बगल में स्थित ग्राम कुदरी के रूप में कीं है, फिलहाल कोतवाली पुलिस सूचना उपरान्त घटना स्थल पहुच रही है।