अपनी मियाद पूरी कर चुके अनुबंध माने जाएंगे समाप्त
अनूपपुर। भूमि के खरीदी बिक्री से जुड़े जमीन दलाल अब ट्रस्ट की भूमि पर अपनी नजर टेढ़ी किए हुए है और अनुबंध के दस्तावेज का सहारा लेकर बाजार से मोटा पैसा उठा रहे है मगर ट्रस्ट के सदस्य इस बात से अंजान दिखाई पड़ रहे है। मामला जिला मुख्यालय से सटे ग्राम पंचायत ताराडाड की मौजूद लोक कल्याण की जमीन का है।
लोक कल्याण देवी ट्रस्ट की अनूपपुर जिले के ग्राम पंचायत ताराडांड में मौजूद भूमि के कई अनुबंध नगर में भूमि बिक्री के लिए देखने को मिल रहे है। जमीन दलाल इस अनुबंध के आधार पर लोगों के पैसों का लेंन देन करने की बात सामने आ रही है। जमीन दलालों के द्वारा अब ट्रस्ट की भूमि के नाम पर लूटने का काम कर रहे है।
यह कहना भी गलत नहीं है कि जमीन निगरानी के लिए ट्रस्ट ने लक्ष्मी कांत दुबेदी उर्फ़ लाल पट्टा से अनुबंध हुआ था मगर मियाद पूरी हो जाने के बाद भी जमीन के दलाल बाजार में लोगों को सस्ती जमीन के नाम पर पैसों का खेल कर रहे है। जिस बात की जानकारी लगने के बाद अब ट्रस्ट सभी किए गए अनुबंध से किनारा करते हुए जमीन की खरीद बिक्री के नाम पर पैसों का लेन देन न करने की जानकारी हमारे साथ साझा की है।
जानकारी के अनुसार ताराडांड की खसरा क्रमांक 124, 125/3, 131/3, 132/1, 133/ए, 134/ए कुल भूमि 266 एकड़ भूमि लोक कल्याणी देवी /लक्ष्मी देवी के नाम पर दर्ज है। जिसमें हरिराम के दास पिता स्व0 रघुराथ के दास, ऋषि राम पुत्र बलराम के दास और सौरभ पिता स्व0 शिवराम के दास सभी निवासी वाराणसी के द्वारा अनूपपुर के रहने वाले लक्ष्मीकांत दुबेदी पिता चंदशेखर द्विवेदी निवासी वार्ड नंबर 10 पुरानी बस्ती अनूपपुर
के साथ अनुबंध किया गया था जिसमें 30 जनवरी 2022 को अनुबंध निष्पादित किया गया था लेकिन 2 साल बीत जाने के बाद भी द्वितीय पक्ष के साथ हुए अनुबंध को ट्रस्ट के सदस्य एग्रीमेंट को खत्म मानकर लोगों को इससे सचेत रहने की बात कर रहे हैं साथ ही उनका यह भी कहना है। लोक कल्याण की जमीन के लिए लक्ष्मीकांत द्विवेदी से किसी भी तरह का लेने-दिन भविष्य में न किया जाए।यदि कोई भी व्यक्ति लेनदेन करता है तो संपूर्ण जिम्मेदारी उक्त व्यक्ति की होगी।
इनका कहना है।
इस एग्रीमेन्ट के अतिरिक्त इस दूस्ट से समबन्धित जो भी कागजात, एग्रीमेंट कर्ताओं के द्वारा प्राप्त करने वाले को दिया गया है। सभी को निरस्त माना जाएगा।
ऋषिराम केदास, पिता बलराम केदास , लोक कल्याण ट्रस्ट तारादांड
लोक कल्याण ट्रस्ट के सदस्यों ने ज़मीन बिक्री से किया इंकार
Raajdhani News
👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं
अनोखे जुड़वां बच्चे को देख लोग हैरान
Raajdhani News
कोतवाली पुलिस ने अनूपपुर और शहडोल जिले के 10 जुआरी पकड़े
Raajdhani News
अनोखे जुड़वां बच्चे को देख लोग हैरान
Raajdhani News
कोतवाली पुलिस ने अनूपपुर और शहडोल जिले के 10 जुआरी पकड़े
Raajdhani News
ग्रामीणों के बीच खाकी ने मनाई हर घर दिवाली
Raajdhani News