बीजापुरी नं. 1 और उमरगोहान को जीरो वेस्ट पर्यटन ग्राम बनाने प्रयास जारी

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं


विश्व पर्यटन दिवस पर पर्यटन मित्रों ने लिया स्वच्छता का संकल्प
अनूपपुर।  विश्व पर्यटन दिवस के अवसर पर मध्य प्रदेश टूरिज्म बोर्ड और जिला प्रशासन के द्वारा पर्यटन ग्राम बीजापुरी 1 और उमरगोहान में विविध गतिविधियों का आयोजन किया गया| जिला पुरातत्व, पर्यटन एवं संस्क्रति परिषद के नेतृत्व और ग्राम पंचायत के सहयोग से ग्राम के समस्त वार्डों में साफ सफाई अभियान चलाया जा रहा है। पर्यटन प्रबंधक और महिला एवं बाल विकास विभाग की टीम के द्वारा स्वच्छता लोकगीतों, नुक्कड़ नाटक और जागरूकता संवाद के माध्यम से स्वच्छ पर्यटन का संदेश देते हुए समस्त ग्राम वासियों को स्वच्छता की शपथ दिलाई गई ।
गौरतलब है कि कलेक्टर हर्षल पंचोली के निर्देशन और मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्री तन्मय वशिष्ठ शर्मा के मार्गदर्शन में सम्पूर्ण जिले में स्वच्छता ही सेवा 2024 अभियान चलाया जा रहा है।