उमरिया। देवलाल सिंह। सरकार की मंशा है कि गर्भवती महिलाओं को सुरक्षित प्रसव हो और मां और शिशु दोनों सुरक्षित रहे, इसी उद्देश्य से जिला अस्पताल में 10 वेड का बर्थ वेटिंग रूम का उद्घाटन किया गया। सिविल सर्जन डाक्टर के सी सोनी ने बताया कि यह प्रयास है कि किसी कारण वस गर्भवती महिलाओं को कई परेशानियां होती हैं, कहीं खून कमी तो कहीं अन्य बीमारियों से वह ग्रसित हो जाती हैं, इसको देखते हुए सरकार के निर्देश पर बर्थ वेटिंग रूम का उद्घाटन किया गया है, इसमें डाक्टर और प्रक्षिशित नर्स का स्टाफ उक्त गर्भवती महिलाओं की देखभाल करेंगें। जिन महिलाओं को खून की कमी या अन्य बीमारी अथवा पल रहे बच्चे को लेकर कोई परेशानी है तो उसे भर्ती कर यहां उसकी देखभाल की जायेगी।
*नई एक्स रे मशीन भी लोकार्पित*
इसी दौरान नये अपडेट सिस्टम के साथ जिला अस्पताल में नई एक्स रे मशीन का भी लोकार्पण कर दिया गया है, अब एक्स रे कराने आने वाले मरीजों को आसानी से एक्स रे होगा और फिल्म मिलेगी। इस मशीन में पहले से अधिक अपडेट वर्जन शामिल किये गये हैं, जिससे एक ही समय में एक्स रे हो जायेगा। जिससे कर्मियों को भी सहूलियत होगी और समय की बचत होगी। इस कार्यक्रम में भाजपा नेता धनुषधारी सिंह, नीरज चंदानी, पार्षद संजय पांडे, राकेश दर्दवंशी टार्ज़न, डाक्टर के सी सोनी, डाक्टर संदीप सिंह, डाक्टर भी के प्रजापति, अनिल वर्मा, रोहित सिंह सहित पत्रकार गण मौजूद रहे।