ग्राम पंचायत वेंकटनगर के वार्ड क्रमांक 08 का मामला
अनूपपुर। ग्राम पंचायत वेंकटनगर अंतर्गत आज दोपहर में लगभग 3:00 बजे के आसपास एक मजदूर नाली निर्माण के लिए गड्ढा खुदाई के काम में लगा हुआ था लेकिन नाली के बगल में मौजूद दीवाल ढह गई, जिससे मजदूर उसमें दबकर बुरी तरह घायल हो गया। घायल को ईलाज के लिए तुरंत सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र जैतहरी लाया गया लेकिन मजूदर ने दम तोड़ दिया।
मामले संबंध में मिली जानकारी के अनुसार वेंकटनगर ग्राम पंचायत के वार्ड क्रमांक 08 में 10 लाख रुपए की लागत से सरकारी नाली का निर्माण कार्य चल रहा था इस नाली की खुदाई का काम बीते काफी दिनों से चल रहा था तभी जब नाली की खुदाई वार्ड निवासी के उपाध्याय के घर के पास पहुंची तो उसकी बाउंड्री वॉल नाली से सटे होने कारण ढह गई। जिसमें मजदूर बलदेव पिता हरी सिंह निवासी काहिरीटोला का रहने वाला है जो मजदूरी का काम करता था इस हादसे ने उसकी जान ले ली।
नाली निर्माण के दौरान दीवार गिरी मजदूर की मौत
Raajdhani News
👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं
अदभुत है मां बिरासिनी मंदिर की कलश यात्रा
Raajdhani News
नवदुर्गा महोत्सव के विसर्जन में निकलेंगी प्रतिमा और झांकियां
Raajdhani News
पुत्र की जोहिला नदी मे मिली लाश, माँ अभी भी लापता
Raajdhani News