रक्तदान कर मानव सेवा की दी मिशाल
अनूपपुर। नगर समेत समूचे देशभर में इन दिनों जहां गणेश उत्सव को लेकर जगह-जगह गणेश जी की प्रतिमा विराजमान है समूचे देशभर में भक्त गणेश भगवान की प्राण प्रतिष्ठा कर उनकी 10 दिनों तक पूजा अर्चना कर रहे हैं ऐसे में श्रद्धालुओं में कुछ ऐसे भी लोग हैं जो अपने धर्म के साथ-साथ मानव धर्म निभाने का भी काम बखूबी कर रहे हैं इसी तारतम्य में आज सिद्ध बाबा रोड स्थित सिद्धिविनायक गणेश समिति के सदस्यों के द्वारा रक्तदान करके समाज को नया संदेश देने का काम किया है।
समिति के जुड़े सदस्यों ने यह जानकारी देते हुए बताया कि अपने धर्म की रक्षा के साथ हमें मानव धर्म की भी सेवा करने में कोई कमी नहीं छोड़नी चाहिए।
रक्तदान एक ऐसी चीज है जो किसी को भी दी जा सकती है किसी अनजान व्यक्ति की बिना जान पहचान के एक दूसरे की मदद को जा सकती है। रक्तदान ही लोगो को एक दुसरे से जोड़ने का काम कर रहा है । इन्हीं सब बातों को लेकर समिति के सदस्यों के द्वारा लगभग आज 14 यूनिट रक्तदान किया गया।
श्री सिद्धिविनायक गणेश उत्सव समिती के द्वारा रक्त दान शिविर आयोजन कराया गया।
सिद्धिविनायक गणेश उत्सव समिती के लोगों ने किया रक्तदान
Raajdhani News
👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं
अदभुत है मां बिरासिनी मंदिर की कलश यात्रा
Raajdhani News
नवदुर्गा महोत्सव के विसर्जन में निकलेंगी प्रतिमा और झांकियां
Raajdhani News
पुत्र की जोहिला नदी मे मिली लाश, माँ अभी भी लापता
Raajdhani News