उज्जैन। धर्मेंद्र पांड्या। पुलिस अधीक्षक कार्यालय में सदस्य आरक्षक की मौत होने से विभाग में शोक की लहर छा गई है। पता चला है कि हृदयघात से आरक्षक गौरव की मौत हुई है। लगातार पुलिस अधीक्षक कार्यालय में तैनात रहकर सेवा देने वाले जवान कि अचानक मौत होने से विभाग के साथ-साथ अन्य परिवारजनों में भी सदमे का माहौल है। पुलिस अधीक्षक प्रदीप शर्मा ने बताया कि आरक्षक गौरव उम्र 35 वर्ष जो कि पुलिस लाइन रेडियो ऑफिस के सामने निवास करता था । अचानक शनिवार सुबह बिगड़ने से आरक्षक ने अंतिम सांस ली है। पुलिस अधीक्षक ने मीडिया के माध्यम से आरक्षक को श्रद्धांजलि भी अर्पित की है । खास बात तो यह है की एक सप्ताह में दो पुलिस कर्मचारियों की मौत हृदयघात से होने के बाद पुलिस अधीक्षक ने सभी कर्मचारी को उचित उपचार के लिए कैंप लगाने के निर्देश भी आर आई को दिए हैं। तीन दिन पहले खाराकुआं थाना में पदस्थ प्रधान आरक्षक हितेंद्र कुमार की मौत हुई थी।
