श्रीकृष्ण जन्म उत्सव पवन पर पर ग्राम घोरमरा में हुआ मटकी फोड़ का आयोजन

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

घुलघुली। देव लाल सिंह। उमरिया जिले के अंतर्गत ग्राम पंचायत जरहा के एक छोटा-सा ग्राम घोरमरा में आज 26 अगस्त 2024 दिन सोमवार को शाम 5:30 बजे करीब श्री कृष्ण जन्मोत्सव पावन पर्व पर छोटी-छोटी बच्चियों एवं महिलाओं द्वारा मटकी फोड़ का आयोजन हुआ।
जिसमें छोटी-छोटी ,बच्चे , बच्चियों, एवं महिलाएं ने भी हिस्सा लिया,, वही समाज से भी देवलाल सिंह ने बताया कि श्री कृष्ण भगवान का जन्मोत्सव बड़े हर्ष उल्लास के साथ मनाया गया इस कार्यक्रम में बच्चों ने गड़बड़ कर हिस्सा लिया ,और मटकी फोड़ प्रतियोगिता में 10-10 रुपए का सदस्यता शुल्क जमा करना सुनिश्चित किया गया था, श्रीमती लीला सिंह मटकी फोड़ प्रतियोगिता में विजेता प्राप्त की ,, वही विजेता को₹100 पुष्कर दिया गया।।

Leave a Comment

  • Marketing Hack4u