आधे दर्जन से अधिक मकानो में घुसा बारिश का पानी

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

आधे दर्जन से अधिक मकानो में पुरसा तक पानी,ऊंचे मकानों में ग्रामीणों ने लिया शरण

उमरिया।/ रामकृपाल विश्वकर्मा। पाली जनपद के ग्राम गौइरा में देर रात से हो रही लगातार बारिश से हालात बद से बदतर हो गए है।ग्रामीणों की माने तो आदिवासी बाहुल्य इस गांव में आधे दर्जन से अधिक मकान 05 से 06 फिट पानी मे डूब गए है।अनहोनी की आशंका में घर-बार छोड़कर सभी पीड़ित आदिवासी ऊंचे स्थान में बने अशोक सिंह के मकान में पहुंच गए है।शनिवार की देर रात से लगातार हो रही तेज़ बारिश से बताया जाता है कि स्थानीय मुनिराज सिंह,जंगलिया सिंह,सूरज बैगा, धन सिंह,जयलाल सिंह,अहिवरन सिंह,मन्ना सिंह,हर्ष सिंह के घर लबालब पानी मे डूब गए है,ये सभी सिर्फ 4 बोरी चावल ही घर से निकाल सके है।बाकी घर मे रखी सभी सामग्री जलमग्न हो गई है।पीड़ित ग्रामीणों ने प्रशासन से मांग की है कि अविलम्ब राहत सामग्री एवम ज़रूरी मदद दिलाई जाए।विदित हो कि पाली जनपद का उक्त गोइरा गांव कमराई नदी के ऊपर बसा हुआ है,8 से 10 घण्टे लगातार हो रही बारिश गांव के लिए आफत बन कर आई है,ग्रामीण पूर्व में पुल आदि के निर्माण की भी कई बार मांग किये है,परन्तु अपेक्षाकृत कोई कार्यवाही न होने से आज ग्रामीण प्राकृतिक आपदा से घिरे है और उनके जान-माल पर खतरा आन पड़ा है।

Leave a Comment

  • Marketing Hack4u