कोल इंडिया ने ट्रीटमेंट प्लांट निर्माण के लिए रुपये 96 लाख की वित्तीय सहायता प्रदान की

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

उमरिया। राम कृपाल विश्वकर्मा। उमरिया जिले में के नौरोजाबाद क्षेत्रीय महाप्रबंधक जोहिला क्षेत्र कैलाश चंद साहू ने कलेक्टर धरणेन्द्र कुमार जैन को “एसईसीएल जोहिला क्षेत्र के सीएसआर मद से जिला प्रशासन, उमरिया द्वारा कन्या शिक्षा परिषद, पाली, जिला-उमरिया में आर. ओ. ट्रीटमेंट प्लांट (4 यूनिट) के निर्माण के लिए रुपये 96 लाख की वित्तीय सहायता प्रदान की है। इस परियोजना के परिणामस्वरूप कन्या शिक्षा परिषद की कुल 1600 (छात्राएं, शिक्षक और अभिभावक) को स्वच्छ और सुरक्षित पेयजल उपलब्ध होगा।

Leave a Comment

  • Marketing Hack4u