केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने शिवपुरी में तिरंगा यात्रा में लिया भाग, भारत मां की जय के नारे लगे

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

शिवपुरी में सिंधिया जनसंपर्क कार्यालय का भी किया शुभारंभ

शिवपुरी। रंजीत गुप्ता। केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया अपने एक दिवसीय प्रवास के दौरान रविवार को शिवपुरी के दौरे पर आए। अपने दौरे के दौरान केंद्रीय मंत्री श्री सिंधिया ने शिवपुरी में तिरंगा यात्रा में भाग लिया। तिरंगा यात्रा का शुभारंभ मानस भवन से प्रारंभ हुआ और शिवपुरी शहर के विभिन्न स्थानों से होती हुई यह तिरंगा यात्रा निकाली गई। जिसमें बड़ी संख्या में गणमान्य नागरिक छात्र-छात्राएं और सामाजिक क्षेत्र के लोग शामिल हुए। इस तिरंगा यात्रा में केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया हाथ में तिरंगा लेकर आगे आगे चले और उनके साथ क्षेत्र के लोग शामिल रहे। इस मौके पर भारत मां की जय के नारे लगे। तिरंगा यात्रा के दौरान स्कूली बच्चों में खासा उत्साह दिख गया बंद के साथ स्कूली बच्चे तिरंगा हाथ में लिए देशभक्ति के नारे लगाते हुए नजर आए। श्री सिंधिया ने अपने दौरे के दौरान मानस भवन में लाडली बहना रक्षाबंधन कार्यक्रम में भी भाग लिया। इस मौके पर ग्रामीण आजीविका मिशन महिला समूह की सदस्यों को ऋण वितरण की चेक भी वितरित किए गए।

जनसंपर्क कार्यालय के जरिए सुनी जाएगी लोगों की समस्याएं-

श्री सिंधिया ने अपने दौरे के दौरान शिवपुरी जिला मुख्यालय पर लोगों की समस्याएं सुनने और उसका निराकरण करने के लिए अपने जनसंपर्क कार्यालय का भी शुभारंभ किया। यहां पर स्थानीय लोगों से मुलाकात की। इस मौके पर शिवपुरी विधायक देवेंद्र जैन, भाजपा जिला अध्यक्ष राजू बाथम सहित अन्य जनप्रतिनिधि गण और वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारी भी मौजूद रहे।

Leave a Comment

  • Marketing Hack4u