फायर एनओसी न होने से अधिरोपित जुर्माने की राशि जमा न करने पर हुई कार्यवाही।
अनूपपुर। फायर सेफ्टी के तहत फायर एनओसी न होने के कारण अजय मैरिज गार्डन को अधिरोपित जुर्माने की राशि जमा न करने पर अनूपपुर के वार्ड नं. 13 स्थित अजय मैरिज गार्डन को सील करने की कार्यवाही की गई है। कार्यवाही के दौरान नायब तहसीलदार श्री मंगलादास चक्रवर्ती, मुख्य नगरपालिका अधिकारी सहित पुलिस एवं नगरपालिका का अमला मौजूद रहा।