खंडवा। मनीष गुप्ता। खंडवा वैसे तो खंडवा किशोर दा की नगरी है जहां हर व्यक्ति के दिल में किशोर दा बसते हैं, जहां किशोर दा के गीतों की महफिल सजी हो वहां हर कोई जीत तो गाता ही है आज किशोर संस्कृत प्रेरणा मंच द्वारा आयोजित वॉइस आफ खंडवा में मुख्य अतिथि के तौर पर पहुंचे खंडवा सिटी कोतवाली थाना प्रभारी देवड़ा जी ने प्रतियोगिता में भाग लेने वाले छोटे-छोटे बच्चों को अपने हाथों से प्रमाण पत्र दिए, इस अवसर यातायात थाना प्रभारी कुशवाहा जी मौजूद थे किशोर संस्कृत प्रेरणा मंच के अध्यक्ष रणवीर सिंह चावला, नारायण बाहेती, सुनील जैन, आशीष , भूपेंद्र चौहान मौजूद रहे , इस अवसर पर सिटी कोतवाली थाना प्रभारी ने बच्चों के गीत सुनकर अपने आप को रोक नहीं पाए और उन्होंने एक गीत गाने की बात कही जिस पर मंच के सभी लोगों ने ताली बजाकर उनका उत्साह वर्धन किया और उन्होंने मेरा चांद मुझे आया है नजर गीत गया जिसे सुनकर गौरी कुंज सभागृह में तालिया के गर्गाहट सुनाई देने लगी, बहुत ही शानदार गीतगया, किशोर संस्कृत परिणाम मंच द्वारा वॉइस आफ खंडवा का आयोजन किया जा रहा है जिसमें मध्य प्रदेश के कई जिले के गायक अपनी प्रस्तुतियां देने इस प्रतियोगिता में भाग लेने पहुंचे हैं।
टीआई ने ऐसा गीत गया की सब दंग रह गए बजती रही तालियां
Raajdhani News
👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं
मुख्यमंत्री जन कल्याण अभियान की हुई शुरुआत
Raajdhani News
शिवपुरी में पहली बार होने जा रही महर्षि वाल्मीकि कृत रामायण
Raajdhani News
मुख्यमंत्री जन कल्याण अभियान की हुई शुरुआत
Raajdhani News
शिवपुरी में पहली बार होने जा रही महर्षि वाल्मीकि कृत रामायण
Raajdhani News
अर्पित अग्रवाल बने सिविल जज
Raajdhani News