फ्लाई ओवर संघर्ष समिति के पदाधिकारियों से बुधवार को होगी बैठक 

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

रेलवे ओवर ब्रिज के कार्यों की कलेक्टर ने की समीक्षा

अनूपपुर। जिला मुख्यालय स्थित निर्माणाधीन रेलवे ओवर ब्रिज निर्माण कार्यों के संबंध में कलेक्टर आशीष वशिष्ठ ने रेलवे के अधिकारियों तथा सेतु निगम के अधिकारियों के साथ बैठक कर समीक्षा कर वस्तुस्थिति की जानकारी ली। कार्यों की गति बढ़ाए जाने के आवश्‍यक दिशानिर्देश दिए।

बैठक में रेलवे फ्लाई ओवर ब्रिज को लेकर स्थानीय स्तर पर एक अगस्त को फ्लाई ओवर संघर्ष समिति अनूपपुर द्वारा अनूपपुर बाजार बंद के संबंध में भी चर्चा की गई। कलेक्टर ने रेलवे एवं सेतु निगम के अधिकारियों को रेल्वे फ्लाईओवर ब्रिज संघर्ष समिति के पदाधिकारी के साथ बुधवार 31 जुलाई को प्रातः 10 बजे कलेक्ट्रेट सभागार में बैठक कर कार्यों की वस्तुस्थिति से अवगत कराए जाने के संबंध में निर्देश दिए हैं।

बैठक में जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी तन्मय वशिष्ठ शर्मा, एसडीएम अनूपपुर दीपशिखा भगत, सहायक कलेक्टर महिपाल सिंह गुर्जर, तहसीलदार अनुपम पाण्डेय सहित रेलवे एवं सेतु निगम के अधिकारी एवं संविदाकार के प्रतिनिधि उपस्थित थे।

 

Leave a Comment

  • Marketing Hack4u