शिवपुरी में रेत ठेकेदारों की मनमानी से परेशान गाड़ी संचालक

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

शिवपुरी में रेत ठेकेदारों की कठपुतली बना प्रशासन

– शिवपुरी में मनमानी रेट पर रेत खरीदो अन्यथा पुलिस से मिलीभगत कर होती है गाड़ियों की धड़पकड़

शिवपुरी। रंजीत गुप्ता। शिवपुरी जिले में रेत खदानों से जुड़े ठेकेदारों की मनमानी से गाड़ी संचालक परेशान हैं। रेत ठेकेदार मनमानी कर रहे हैं उनके साथ पुलिस प्रशासन और अन्य अधिकारी भी दे रहे हैं। रेत ठेकेदारों द्वारा प्रशासन की अधिकारियों के साथ की जा रही इस मनमानी को लेकर गाड़ी संचालकों में आक्रोश है और उन्होंने इस मनमानी को रोकने के लिए मुख्यमंत्री से गुहार लगाई है।

वाहन संचालकों का कहना है कि जो भी वाहन शिवपुरी जिले के रेत ठेकेदारों द्वारा मनमानी कीमत पर या अबैध रेत खदानों से रेत नहीं भरेगा तो गाडी मालिक कहीं और से रेत का परिवहन नहीं कर सकता। रेत ठेकेदार के गुर्गों द्वारा ड्राइवरों से कहा भी जाता है कि पुलिस प्रशासन को हम जेब में रखते है। पहले हमें थोड़ा हास्यप्रद लगता था पर आज प्रमाण सामने आ रहे हैं। एक वाहन को लेकर ऐसे ही मामला सामने आया है। ये वाहन किसी अन्य जिले से उचित रेत पर रेत का बिधिबत अंडरलोड परिवहन कर शिवपुरी आ रहा था जिसे शिवपुरी रेत ठेकेदारों के इशारे पर ओवरलोड की कार्रवाही कर अमोला थाने में जप्त किया था। इसके बाद 5-10 दिन वाहन को बिना किसी जुर्माने के अंडरलोड एवं वैध परिबहन बताते हुए छोड़ने के आदेश दिए गए। वाहन संचालकों का कहना है कि बिना रॉयल्टी या ओवरलोड की कार्रवाही की तो बिना जुर्माने की छोड़ी क्यों।
वैध परिवहन था तो कार्रवाही क्यों की। वाहन मालिक रूपेन्द्र यादव का कहना है की खदान वालों के गुर्गे सही कहते थे की पुलिस प्रशासन को हम जेब में रखते है। उन्होंने साबित भी कर दिया और मनमानी रेट में गाडी भरने का दवाब बना रहे है। वाहन संचालकों का कहना है कि इस मामले में मुख्यमंत्री जी को ध्यान देना चाहिए और रेत ठेकेदारों के साथ कुछ प्रशासनिक अधिकारी जो मनमानी कर रहे हैं उसे रोका जाना चाहिए।

Leave a Comment

  • Marketing Hack4u