घुलघुली। देवलाल सिंह। जनपद पंचायत करकेली के अंतर्गत ग्राम पंचायत घुलघुली में स्थित पटपरिया नाला में कलेक्टर धरणेन्द्र जैन की अगुवाई में श्रम दान कर साफ सफाई की गई है।।इस दौरान कलेक्टर धरणेन्द्र जैन ने संबंधित विभाग को निर्देशित किया है कि साथ दिवस के अंदर आजू-बाजू जो एटा के पत्ते लगे हैं हवा कर निर्माण कार्य कराएं ,, इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि बांधवगढ़ विधायक शिवनारायण सिंह , इक उपस्थिति में कार्यक्रम संपन्न हुआ। इस कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि भारतीय जनता पार्टी के जिला अध्यक्ष दिलीप पांडे जी, जिला पंचायत सदस्य अर्जुन सिंह संयम,जिला पंचायत सीईओ, भाजपा मंडल अध्यक्ष राजेश सिंह पवार, भाजपा कार्यकर्ता एवं जिम्मेदार अधिकारी एवम स्थानीय ग्रामीण जनो की भूमिका सराहनीय रही।विश्व पर्यावरण दिवस पर करकेली जनपद अंतर्गत ग्राम घुलघुली स्थित शांति धाम में भी साफ सफाई की गई।जल गंगे संवर्धन अभियान अंतर्गत 01जून से 15 जून तक जिले के अलग अलग नदी नालों के सफाई की मुहिम चलाई जानी है,जिससे नदियों के जीणोद्धार और जल संवर्धन की दिशा में बेहतर सफलतम प्रयास हो सके।इसी तारतम्य में बुधवार की सुबह से ग्राम घुलघुली में मौजूद तालाब से जुड़े पटपरिया नाला को स्वच्छ करने की दिशा में स्थानीय जन,अधिकारी,जन प्रतिनिधियों ने श्रम दान किया है।इसके बाद कलेक्टर के निर्देश पर ग्राम परसेल के नंदनवन में पौधारोपण किया गया है,इस मौके पर सरपंच वीरेंद्र सिंह मौजूद रहे।